आईपीएल 2022 लीग चरण में कुछ ही मैच बचे हैं और हर मैच के साथ प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो जाएगी। playoff की लिस्ट में मचा घमासान कोलकाता की जीत से playoff की लिस्ट में मची हलचल, आईपीएल 2022 में हर दिन नया इतिहास बनता है। आईपीएल की दो नई टीमों गुजरात और लखनऊ ने रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान हासिल किए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में प्ले ऑफ कि लिस्ट में एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिली है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे मुंबई की टीम हासिल नहीं कर सकी और आईपीएल के इस सीजन की 9वीं हार टीम को झेलनी पड़ी। कोलकाता ने मुंबई को 52 रनों से हराया । KKR की इस जीत के बाद प्ले ऑफ की लिस्ट में टॉप 4 के लिए हलचल पैदा हो गई।
जानिए कैसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ लिस्ट में हलचल मचा दी | कोलकाता नाइट राइडर्स VS मुंबई इंडियंस
इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रनों से हरा दिया। बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद, जसप्रीत बुमराह ने अंततः पांच विकेट लेकर केकेआर को नौ विकेट पर 165 रन पर समेट दिया। केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (24 गेंदों में 43 रन) और नितीश राणा (26 गेंदों में 43 रन) थे। MI 17.3 ओवर में 113 रन पर आउट हो गई, जो स्कोर का पीछा करने में नाकाम रही। इशान किशन ने 43 शॉट्स में 51 अंकों के साथ MI का नेतृत्व किया। पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए और 22 रन दिए।
जानिए IPL POINT TABLE में कोलकाता नाइट राइडर्स के कितने प्वॉइंट्स हुए
सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रनों से हरा दिया। जिस से अब IPL POINT TABLE में कोलकाता नाइट राइडर्स के 10 प्वॉइंट्स हो गए है। जबकि प्लेऑफ की लिस्ट में सबसे ऊपर लखनऊ सुपर जॉइंट्स और गुजरात टाइटंस है जिनके IPL POINT TABLE में 16 पॉइंट है और साथ ही राजस्थान रॉयल्स के IPL POINT TABLE में 11 प्वॉइंट्स है
Read Also – जानिए BPSC 67th Exam Date क्या है?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की लिस्ट से बाहर हो चुके है जबकि चेन्नई को 4 और मुंबई को अभी 5 मुकाबले खेलने बाकी हैं। अगर ये बाकी के मैच जीत जाते है तो प्लेऑफ की लिस्ट के समीकरण बिगड़ सकती है। खैर देखते है अभी तो किस टीम के ऊपर होगा ताज। सुना है ना कब किसका वक़्त आ जाये पता नहीं चलता तो सम्भल कर और दिल थाम कर रहो हम आपको आईपीएल 2022 के सारे अपडेट देते रहेंगे आईपीएल से जुडी ताज़ा खबर जानने के लिए हमारी साइट https://newsraja.news/ को बुकमार्क करे और लेटेस्ट अपडेट जाने|