LG Style 3 Price, Features & Specifications: पिछले कुछ सालों में भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री के साथ स्मार्टफोन इंडस्ट्री भी काफी बदल चुकी है। जिओ के आने के बाद सब लोगों में स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी को लेकर अधिक रुचि देखी जा सकती है। हर व्यक्ति बेहतरीन और एडवांस फीचर्स वाले स्मार्टफोन उपयोग करना चाहता है और इस वजह से स्मार्टफोन मार्केट में एक अलग ही होड़ मची हुई है। समार्टफोन कंपनीया अपने यूजर्स को कम से कम दामों में अधिक से अधिक फीचर्स वाले स्मार्टफोन प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी कोशिश में हाल ही में LG ने अपना नया स्मार्टफोन LG Style 3 लॉन्च किया हैं।
LG की पिछले कुछ स्मार्टफोन्स को लोगों ने काफी पसंद किया था और इस वजह से अब एलजी ने एलजी स्टाइल 3 (LG Style 3) भी लॉन्च कर दिया हैं। फिलहाल एलजी के इस फोन को जापान में लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही यह भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। जो लोग खासतौर पर एलजी के फोन को पसंद करते हैं उनके लिए यह फोन वाकई में एक सुपर एक्साइटिंग प्रोजेक्ट होने वाला है। इस फोन में काफी सारी खास और बेहतरीन फीचर हैं जो लोगों को इस फोन की तरफ आकर्षित करते है।
LG Style 3 Price & Features, आखिर क्या है खास?
LG के इस नए स्मार्टफोन को LG V40 Thinq का नया वर्जन माना जा रहा हैं। इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो फोटोग्राफी के शौकीन लोगो के लिए एक डबल बेनिफिट ऑफर हैं। इस स्मार्टफोन में स्नैप ड्रैगन का 845 प्रोसेसर दिया गया है जो वाकई में इस फोन की परफॉर्मेंस पर चार चांद लगा देगा। ओलेड फुलविजन डिस्प्ले के साथ यह फोन एक ट्रेडिशनल नोच के साथ आता हैं।
इस फ़ोन में 6.1 इंच की क्वैड एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले मिलती है जो वाकई में यूजर एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बना देती हैं। इस जबरदस्त डिस्प्ले का एक्सपेक्ट रेश्यो 19.5:9 हैं। इस फ़ोन में 4 जीबी रेम के साथ 64 जीबी इंटरनल मेमोरी देखने को मिलेगी। फ़िलहाल फ़ोन के दूसरे वेरियंट्स की आधिकारिक घोषणा नही हुई हैं। यह फ़ोन डीएसटी और वाटर रेसिस्टेंट हैं। यानी की कभी अचानक से फ़ोन पानी या धूल में गिर जाए तो कुछ मिनट तक यह आसानी से सर्वाइव कर लेगा।
इस फ़ोन में गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन दिया गया हैं जो वाकई में काफी मजेदार लगता हैं। यह फ़ोन एंड्राइड 10 और एलजी की यूआई पर रन करता हैं। 35000mAh की बैटरी के साथ आने वाला LG Style 3 टाइप-सी पोर्ट के साथ आता हैं। इस फ़ोन में आपको रियर में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता हैं। फिलहाल इस फ़ोन की कीमत का कोई खुलासा नही किया गया हैं। लेकिन आकड़ो के अनुसार यह LG की तरफ से एक बजट फ़ोन होगा।