Upcoming Movies & Web Series: इस दिसम्बर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आए रही हैं यह धमाकेदार फ़िल्म और वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

Movies & Web Series On Netflix, Amazon Prime, SonyLiv & Zee5: कोरोना के बाद से ही अधिकतर राज्यों में और शहरों में सिनेमाघर बन्द हैं। इससे फ़िल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को जमकर फायदा हुआ। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अब बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज डेट पर ही लांच की जा रही हैं। लॉकडाउन के दौरान ही लोगों ने नया कंटेंट देखने के लिए सिनेमाघरों और टीवी की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) को चुना जिससे कि भारत में इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सेल्स भी काफी बढ़ गयी है। वर्तमान में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे कि नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और हॉटस्टार पर हर महिने यहाँ तक कि हर सप्ताह काफी शानदार वेब सीरीज और फिल्में देखने को मिल रही हैं। तो चलिए जानते हैं दिसम्बर में देखने के लिए हमारे पास क्या-क्या है?

दरबान:

शारिब हाशमी, शरद केलकर, रसिका दुग्गल और फ्लोरा सैनी जैसे बेहतरीन अभिनेताओं से भरी हुई फ़िल्म दरबान 4 दिसम्बर को Zee5 पर रिलीज हो रही है। यह फ़िल्म रबिन्द्रनाथ टैगोर पर आधारित है जिसमें एक मालिक और उसके वफादार नौकर की कहानी बताई गई है।

बॉम्बे रोज:

बॉम्बे रोज एक एनिमेशन फ़िल्म है जिसका डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर गीतांजलि राव ने किया है। क्योंकि यह एक एनिमेशन फिल्म है इसलिए इसमें किरदारों की आवाज सायली खरे, अमित डियोंडी और अनुराग कश्यप ने दी है।

दुर्गामती:

टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री भूमि पेडणेकर की फ़िल्म दुर्गावती इस 11 दिसंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसमें भूमि पेडनेकर के अलावा अरशद वारसी, माही गिल, जिशु सेनगुप्ता और करण कपाड़िया जैसे कलाकार हैं।

टोरबाज:

जिस तरह अमेज़न प्राइम पर दुर्गमती का क्रेज है वैसे ही नेटफ्लिक्स पर टोरबाज का है। टोरबाज फिल्म में मुख्य किरदार में संजय दत्त हैं। इस फ़िल्म में संजय दत्त एक आर्मी अफसर के किरदार में हैं। फ़िल्म में संजय के साथ नरगिस फागरी और राहुल देव भी हैं। यह फ़िल्म भी 11 दिसम्बर को रिलीज होगी।

लाहौर कॉन्फिडेंशियल:

इस महीने 11 दिसंबर को जी नेटवर्क के प्लेटफार्म Zee5 पर लाहौर कॉन्फिडेंशियल रिलीज हो रही है। रिचा चड्ढा, अरुणोदय सिंह, करिश्मा तन्ना और ख़ालिद सिद्दीक़ी आदि कलाकार मुख्य किरदार में हैं। यह कहानी एक रॉ एजेंट के आसपास घूमती हैं।

कुली नम्बर 1:

वरुण धवन की यह फ़िल्म इस महिने की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फ़िल्म में वरुण धवन के साथ सारा अली खान भी हैं। कुली नम्बर 1 एक अच्छे खासे बजट से तैयार की गई है और सोशल मीडिया पर फ़िल्म का ट्रेलर भी काफी वायरल हो रहा है।

Upcoming Web Series December 2020: यह सीरीज भी हो रही हैं रिलीज

इस महिने न केवल काफी सारी बेहतरीन फिल्में रिलीज हो रही हैं, बल्कि कुछ दमदार सीरीज भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर आ रही हैं। पहली सीरीज सन्स ऑफ द सॉइल हैं जो अमेज़न प्राइम पर आ रही हैं। दूसरी बेहतरीन सीरीज भाग बिनी भाग हैं जो  नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। 11 दिसम्बर को सोनी लिव पर श्रीकांत बशीर रिलीज हो रही हैं। वही 18 दिसम्बर को जी5 पर ब्लैक विडोज आ रही हैं।

Leave a Comment