उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि लॉक डाउन 15 अप्रैल को खत्म हो जाएगा। ऐसे में अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थान पर भीड़ इकट्ठा ना हो। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोनावायरस को लेकर प्रदेश के सांसदों से भी बात की।
इन सबके बीच सबसे चिंताजनक बात है कि यूपी में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 200 को पार कर चुका है। ऐसे में योगी सरकार लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है ताकि कहीं भी ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो पाए।
रविवार को अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी मंत्रियों और सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और कहा कि प्रदेश की संपूर्ण जनता को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी विधायकों, मंत्रियों और अन्य नेताओं से सहयोग की अपील करते नजर आए। साथ ही लॉकडाउन के समय किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की दुविधा ना हो इसके लिए मंत्रियों और सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने को कहा गया है।
साथ ही चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खत्म किए जाने किये जाने के बाद भीड़ को कैसे व्यवस्थित रखा जाए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नेताओं से सुझाव भी मांगे है। सीएम योगी ने कहा “प्रशासन को आगे की रणनीति बनानी चाहिए। सुझावों के बाद ही कोई फैसला हो पाएगा। इसके बाद ही यह तय हो पायेगा कि पहले फेज में कहां कितनी छूट लोगों को दी जा सकती है ।” इसके साथ ही सीएम योगी ने किन किन संस्थाओं को छूट देनी है, इस पर भी सुझाव मांगा। उन्होंने कहा “लॉकडाउन खुलने के बाद भी लोगों का इंतिहान जारी रहेगा।”
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई धर्म गुरुओं को भी साथ में जोड़ा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मगुरुओं से जनता को जागरूक करने की अपील की और कहा कि धर्मगुरु की काफी अहमियत होती है। लोग उनकी बात सुनते हैं। इस समय अपने धर्म के लोगों में जागरूकता फैलाएं, कि इस बीमारी का इलाज केवल घर पर रहना ही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा की घड़ी लॉकडाउन के बाद भी जारी रहेगी लोग एकदम से सड़कों पर उतरेंगे और इससे सारी मेहनत बेकार चली जाएगी ऐसे में लोगों को जागरूक करना होगा।
एक अन्य महत्वपूर्ण पहलु पर बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सांसदों और मंत्रियों से उत्तर प्रदेश कोविड-19 सांसद विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए के साथ ही विधायकों से 1 महीने का वेतन देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि BSP पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने विधायकों से इस फण्ड में सहयोग करने की अपील की है।
फण्ड से आने वाली राशि पर चर्चा करते हुए सीएम योगी ने बताया कि फंड का इस्तेमाल देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को विस्तार देने में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोशिश हो रही है कि फंड से करीब 15 सौ करोड़ रुपए जमा हो सके। जिससे आवश्यक कामों में तेजी लाई जा सके। इसके अलावा अन्य लोगों से भी सहयोग देने का आह्वान किया है।