मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के दुनिया में करोड़ों फैंस और हो Bही क्यों ना? मार्वल शानदार कहानियों के साथ जानदार फिल्मे जो बनाता हैं। लेकिन अब Disney+ पर मार्वल की वेब सीरीज भी आने लगी हैं। एन्डगेम के बाद कॉमिक-कॉन में मार्वल के प्रोड्यूसर केविन फ़ैगी ने काफी सारी फिल्मो और वेब सीरीज की घोषणा की थी। यह सभी सीरीज डिज्नी के नए ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। भारत मे इसे Hotstar Disney+ कहा जा सकता हैं। Disney+ WandaVision और Falcon And The Winter Soldier के बाद अब Hotstar Disney+ मार्वल का तीसरा शो ‘Loki’ (लोकी) रिलीज हो चुका है और खास बात यह हैं कि यह शो लोगो को खूब पसंद भी आ रहा हैं।
मार्वल की कई फिल्मों का विलेन Loki बना Hero
सबसे पहले तो आपको यह बता दे कि लौकी असलियत में थोर का भाई है लेकिन वह Thor के पिता Odin के द्वारा अडॉप्ट किया गया है और उसकी रगो में जायंट का खून दौड़ता है। लौकी पहली बार जोर की पहली फिल्म में नजर आया था, जिसमे वह एक विलन था। इसके बाद द एवेंजर्स और थॉर 2 जैसी फिल्मों में भी लौकी को विलेन के किरदार में दिखाया गया लेकिन थोर की तीसरी फिल्म थोर राग्नरोक में लोकी मुख्य रूप से Thor के साथ रहा और यही से फैंस ने भी उसे पसंद करना शुरू किया।
टॉम हिडलस्टन के द्वारा निभाये जाने वाली लौकी के किरदार की मृत्यु एवेंजर्स इन्फिनिटी वार में हो जाती है। एवेंजर्स एंडगेम में टाइम ट्रैवलिंग के दौरान एक टाइम का लोकी स्पेस स्टोन की वजह से भागने में कामयाब हो जाता है और अब उसके आगे की ही कहानी Loki: The God of Mischief में दिखाई जा रही हैं। इस वेब सीरीज में Loki एक मुख्य किरदार में हैं और Loki के खिलाफ कुछ नेगेटिव केरेक्टर्स भी होंगे।
क्या हैं Loki Web Series की कहानी?
जैसा की हमने आपको बताया की एवेंजर्स एन्डगेम में टाइम ट्रेवलिंग के दौरान Hulk के गुस्से की वजह से लोगो का ध्यान भटक जाता हैं, जब लोकी उनके हाथ मे होता हैं। उस समय फ्यूचर के टोनी स्टार्क के पास टेसरेक्ट यानी कि स्पेस स्टोन होता हैं, वो गलती से लोकी के हाथ लग जाता हैं जिसके जरिये उस समय का लोकी फरार हो जाता हैं। Loki Web Series में उसी लोकी की कहानी दिखाई जानी हैं। अभी तक सीरीज के 2 एपिसोड ही सामने आए हैं, जिसमे लोकी TVA (टाइम वेरिएंट ऑथोरिटी) के द्वारा पकड़ा जाता है और अब टाइम में हुई गलतियों को TVA के साथ मिलकर ठीक कर रहा हैं।
अब आगे देखना होगा कि सीरीज में क्या क्या ट्विस्ट आते है और लोकी के साथ आगे क्या होता हैं। सीरीज के रिव्यूज को देखते हुए कहा जा सकता हैं कि सीरीज लोगो को खूब पसंद आ रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो लोकी के आने के बाद Disney+ की सेल्स में व्रद्धि भी देखी गयी हैं और हो भी क्यो न, पूरी दुनिया भर में मार्वल के फैंस मौजूद हैं।