Love Kataria: बिग बॉस में एंट्री करने जा रहे Elvish Yadav के दोस्त Love Kataria! वाइल्ड कार्ड के जरिए बनाएंगे घर में जगह! 

Love Kataria: बिग बॉस में एंट्री करने जा रहे Elvish Yadav के दोस्त Love Kataria! वाइल्ड कार्ड के जरिए बनाएंगे घर में जगह! 

Love Kataria: मशहूर रियलिटी शो ‘Bigg Boss Season 17’ इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, शो में आए दिन नए-नए  ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं, 17 मजबूत कंटेंस्टेंट्स के साथ शुरू हुए बिग बॉस के इस सीजन को एक महीना होने जा रहा है। 

बिग बॉस के घर में हाल ही में दो वाइल्ड कार्ड की भी एंट्री हुई थी, जिनमें मिस इंडिया मनस्वी ममगई और और घर में मौजूद ईशा मालवीय के एक्स-बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल घर में पहुंचे थे, हालांकि दोनों में से कोई भी कंटेस्टेंट्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा, पाया जिस वजह से एक वाइल्ड कार्ड तो घर से बेघर भी हो गया। 

Also Read  Sonam Kapoor - अभिनेत्री सोनम कपूर ने बिस्तर पर लेटे हुए डैंड्रफ वाला फोटो किया शेयर

बिग बॉस में एंट्री करने जा रहे Elvish Yadav के दोस्त Love Kataria

दरअसल बीते हफ्ते हुए ‘वीकेंड का वार’ में समर्थ और मनस्वी में से मनस्वी ममगई को कम वोट मिलने की वजह से सलमान खान ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब खबरें आ रही है कि मेकर्स जल्दी शो में दो नए वार्ड कार्ड की एंट्री करने जा रहे हैं। 

‘बिग बॉस 17’ में होगी नए वर्ल्ड कार्ड की एंट्री! 

दरअसल सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘Bigg Boss Season 17’ में वाइल्ड कार्ड के तौर पर दो नए कंटेस्टेंट्स जुड़ने जा रहे हैं, इनमें पहला नाम घर में मौजूद कंटेंस्टेंट्स सनी आर्या उर्फ तहलका भाई की पत्नी दीपिका आर्या का है, जबकि दूसरा नाम बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता यूट्यूबर एलविश यादव (Elvish Yadav) के दोस्त यूट्यूबर लवकेश कटारिया लव कटारिया (Love Kataria In Bigg Boss) का आ रहा है। 

Also Read  रिवीलिंग ब्लाउज पहन स्पॉट हुई Mouni Roy, कैमरा देख खिसकाने लगी दुपट्‌टा देखने के बाद आप लोग भी हो जाओगे हैरान 

जी हां खबरें आ रही है कि लव कटारिया बिग बॉस सीजन 17 का हिस्सा बनने जा रहे हैं, हालांकि मेकर्स या यूट्यूबर की तरफ से अभी इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है, ऐसे में TV9 भारतवर्ष की रिपोर्ट की माने तो यह खबर एक अफवाह भी हो सकती है। खैर, यदि लव कटारिया बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड के रूप में शामिल होंगे तो जल्द ही इस बारे में कोई ना कोई पुख्ता जानकारी जरूर मिल सकती है। 

हालांकि यह खबर तो पक्की है कि बिग बॉस के मेकर्स कोई मजबूत वाइल्ड कार्ड की तलाश कर रहे हैं, क्योंकि हाल ही में शामिल हुए दोनों वाइल्ड कार्ड दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाए हैं। 

Also Read  Funny Video : लड़की इंस्टाग्राम रील बना रही थी उसी वक्त भड़का सांड आप लोग भी हो जाओगे हैरान देखने के बाद पूरा वीडियो 

Love Kataria Instagram – Click Here

ये भी देखे – Shalini Talwar: कौन है शालिनी तलवार जिनका हनी सिंह के साथ खत्म हुआ 12 साल का रिश्ता!

Leave a Comment