Met Gala 2021 : मलाइका अरोड़ा को बेहद पसंद आई केंडल जेनर की ड्रेस, लेकिन किम कार्दशियन का उड़ाया मजाक

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर काफी सफलता हासिल की हैं। वह न केवल एक बेहतर डांसर हैं बल्कि एक लोकप्रिय जज भी हैं और साथ ही उन्हें एक फैशन आइकॉन के तौर पर भी देखा जाता हैं। फैशन के मामले में मलाइका बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों से भी आगे है जिसकी वजह से फैशन से सम्बन्धित इवेंट्स में उनकी रुचि भी काफी रहती हैं। हाल ही में विश्व प्रसिद्ध फैशन इवेंट मेट गाला आयोजित किया गया था जिसमें दुनिया के कई बड़े फैशन आईकॉन और सेलिब्रिटीज अपनी जबरदस्त ड्रेसेज पहनकर पहुचे थे जिनमें से कुछ पर मलाइका अरोड़ा ने अपना रिएक्शन दिया हैं।

केंडल जेनर की ड्रेस से हुई मलाइका बेहद इम्प्रेस

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मलाइका अरोड़ा को फैशन के बारे में काफी जानकारी है और वह न केवल राष्ट्रीय तो और कोई बल्कि अंतरराष्ट्रीय तौर पर भी फैशन आइकॉन के तौर पर जानी जाती है। मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में आयोजित किए गए मेट गाला इवेंट में विश्व प्रसिद्ध मॉडल व एक्ट्रेस केंडल जेनर की ड्रेस की काफी तारीफ की है। मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैंडल की तस्वीरों के साथ थम्स अप इमोजी पेश किया है जिससे यह साफ होता है कि उन्हें कैंडल की ड्रेस पसंद आई हैं। बता दे की केंडल जेनर विश्व प्रसिद्ध मॉडल है जो इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सिलेब्रिटीज की लिस्ट में भी शामिल है।

किम कार्दशियन की ड्रेस नहीं आई मलाइका को पसन्द

जहां एक तरफ मलाइका अरोड़ा को कैंडल जेनर की मेट गाला ड्रेस काफी पसंद आई है तो वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री और मॉडल किम कार्दशियन की ड्रेस उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। न केवल मलायका को बल्कि विश्व के कई बड़े दूसरे फैशन आईकॉन और खुद के उनके फैंस को भी उनकी यह ड्रेस कुछ खास पसंद नहीं आई। किम कार्दशियन की ड्रेस काले रंग की थी जो कुछ इस तरह से डिजाइन की गई थी कि उसमें किम का पूरा चेहरा भी कवर हो रहा था। इसके अलावा किम कार्दशियन के साथी कान्ये वेस्ट भी इसी तरह की ड्रेस में पहुचे थे और लोगो ने इस जोड़े के फैशन सेंस को इस बार सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया।

Leave a Comment