मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने बरपाया अपने हुस्न का कहर GymLook, ढल नहीं रहा जवानी का नूर – बॉलीवुड में एक से एक हॉट एक्ट्रेस है लेकिन बात जब फैशन और हॉट की आती है तो मलाइका अरोड़ा का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। Malaika Arora अपने फैशन सेंस, हॉटनेस और फिगर के लिए अक्सर सुर्खियों में आती रहती है। एक बार फिर मलाइका अरोड़ा ने अपने हुस्न का कहर बरपाया भर पाया और उसके फैंस हैरान है कैसे मलाइका 49 की उम्र में भी 25 जैसी हॉट दिखती है और आज भी उनकी जवानी का नूर ढलने का नाम नहीं ले रहा हैं।
ब्लैक सूट पैंट में देखा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का एक नया अवतार –
Malaika Arora अपने आउटफिट और ड्रेसिंग के लिए सुर्खियों में बनी रहती है। मलाइका अरोड़ा जो भी पहनती है कुछ दिनों में वह फैशन ट्रेंड बन जाता है। मलाइका अपना ही एक फैशन स्टैंडर्ड सेट करके चलती है। यही वजह है की कितने साल फिल्मों में दूर रहने के कारण भी Malaika आज भी लोगों के दिलों में राज करती है।
हाल ही में मलाइका अरोड़ा को एक इवेंट शो में देखा गया जहां उन्होंने ब्लैक पैंट, ब्लैक ब्लेजर ऑउटफिट के साथ इवेंट में शिरकत दी। इसके साथ ही Malaika ने एक डीप नेकलाइन वाली वेस्ट के साथ एक नेकलेस भी पहन रखा था। उन ये नया अवतार देखकर हर कोई यही कह रहा था की मलाइका 49 में भी 25 जैसा कहर ढहा रही है।
ये भी पढ़े – Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर के किलर लुक ने लगा दी आग, सिल्वर ड्रेस में लोगों को बनाया अपना दीवाना
इसके साथ ही मलाइका ने अपने बालों को एक पोनीटेल में बांध रखा था और इसके साथ उन्होंने मैचिंग करते हुए लाल कलर की लिपस्टिक भी लगा रखी थी। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए मलाइका ने रिंग और ब्रेसलेट भी करी कर रखे थे।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का “GymLook” हुआ वायरल, योगा करते हुए चुरा लिया फैंस का दिल
सोशल मीडिया पर अपने सिंपल लुक, तो कभी हॉट ब्यूटी, कभी ट्रेडिशनल और कभी योगा लुक में Malaika Arora अपने पोस्ट करती रहती है और उनका यह सिग्नेचर अवतार सबको पसंद भी आता है। मलाइका अरोड़ा जो भी करती है वह इंटरनेट पर ट्रैंड बन जाता है और लोग उनके फैशन डिजाइन को फॉलो भी करते हैं। लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग यह जानना चाहते हैं की मालिका 49 की उम्र में भी 25 जैसी कैसी दिखती है। मलाइका की माने तो इस उम्र में भी खुद को इतना फिट इसलिए रख पाती है क्योंकि वह डेली योगा और जिम करती है। उन्होंने अपनी सेहत का राज जिम और योग को बताया।
इसके साथ ही Malaika Arora का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें मलाइका योग करते हुए काफी स्टैनिंग दिख रही है। इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा अपनी बॉडी को फुल स्ट्रेच करते हुए नजर आई है, जिनमें उनकी फूल टोंड बॉडी को देखकर हर कोई हैरान है।