KK Death : ममता बनर्जी की सरकार गायक केके को देगी गन से सलामी कैसे हुई गायक की हत्या जाने  

KK Death : ममता बनर्जी की सरकार गायक केके को देगी सलामी कैसे हुई गायक की हत्या जाने :- 

कोलकता में सिंगर केके की मौत को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक उनके माथे होठ पर चोट के निशान मिले है। इसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस केके की मौत के मामले में आयोजकों और होटल स्टाफ के बारे में पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारी ने कहा हमने गायक केके की जाँच शुरू कर दी और न्यू मार्केट थाने में अप्राक्रतिक मामला दर्ज किया है। हम होटल अधिकारियो से बात कर रहे है और  सीसीटीवी फुटेज की जाँच  कर रहे है। ताकि यह पता चल सके की उन्हें अस्पताल ले जाने से पहले से क्या हुआ था.

अधिकारियो ने बताया की इस मेटर में अभी तक दो लोगो से पूछतछ कर ली गयी है। जांच से पता चला है की केके एक कॉलेज के दो कार्यकर्मो में पप्रस्तुति देने के लिए कोलकता के दो दिवसीय दौरे पर आये थे गायक ने अपने साथ तस्वीर क्लिक करने की अनुमति दी थी। फिर उन्होंने सेल्पी लेने से इंकार कर दिया था। इसके बाद सेल्फ़ी वाले पॉइंट को छोड़कर ऊपर जा रहे थे। उसी समय वह पैर से ठोकर लगने से निचे गिर गए। फिर उनके साथ मौजूद लोगो ने होटल के अधिकारी को सूचित किया 

Also Read  जानिए आखिर नवजोत सिंह सिद्धू को क्यों हुई 1 साल की जेल?

केके की मौत पर ऊठे सवाल 

गायक कलाकार 53 वर्षीय केके कुमार की मौत पर सवाल उठ गए है। केके के साथ यह घटना होने के बाद उन्हें शहर के दक्षिण दिशा की साइड एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था डॉक्टरों ने रिपोर्ट के अनुसार बताया की गायक के दो जगह चोट लगने से एक तो उनके सिर के बाईं और दूसरी उनके होठो पर चोट  आयी है।

हॉस्पिटल के अधिकारी ने बताया की उनको करीब रात के दस बजे हॉस्पिटल लाया गया था लेकिन डॉक्टरो ने कहा की यह दुरभाग्य पूर्ण है की हम इलाज नही कर सके। उन्हें संदेह की केके कुमार की मौत का मुख्य कारण दिल का दौरा पड़ने से हुई है। डॉक्टरों ने केके की मौत का सही कारण क्या है किस कारण से मौत हुई है इस बात का पता तो सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद ही बतया जायेगा। 

Also Read  F3 मूवी किसके बारे में और इस मूवी में किस के बारे में बताया गया है जानते इसके रिव्यू के बारे में :

केके की मौत

केके की मौत पर उठे राजनीतिक सवाल 

सिंगर केके कुमार की मौत पर सवाल खड़े हो रहे है. बंगाल के पूर्व भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर सवाल उठाये है। दिलीप घोष ने कहा की जिस प्रकार से कार्यकर्म का आयोजन किया जा रहा था वो सही नहीं था उसकी पूर्ण रूप से निष्पक्ष तरीके से जॉच होनी चाइये। दिलीप कुमार ने बताया की गर्मी कितनी तेज थी और भीड़ होने के कारण और भी ज्यादा गर्मी थी और एसी बंद था क्या पता इसी कारण से उनकी तबियत खराब हुई हो।

बॉलीवुड के मशहूर गायक कलाकार कृष्ण कुमार कुन्नथ का मंगलवार को देर रात तक निधन हो गया है। वह केके नाम से महशूर थे केके की उम्र 53 वर्ष थी उनके परिवार में उनकी पत्नी और उनके दो बेटे ही है। अधिकारियो ने बतया की जब केके कुमार कोलकता में एक नजरुल मंच में एक समारोह का आयोजन किया गया था वहा करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके कुमार फिर से होटल आये तो उस समय केके कुमार अस्वस्थ नजर आ रहे थे बंगाल के cm ममता बनर्जी ने कहा की गायक केके कुमार को गन से सैलूट किया जायेगा। 

Also Read  Binod Funny Memes: जानिए कौन है यह "बिनोद" और क्यों हो रहा है सोशल मीडिया पर ट्रेंड!

यह भी पढ़े –  उर्फी जावेद का वीडिओ सोशल मीडिया पर मचा रखा है तहलका क्या है इस वीडिओ में ऐसा

Leave a Comment