मनीष नागदेव मलिका जुनेजा के साथ करेंगे सगाई: जानिए मनीष नागदेव मलिका जुनेजा के साथ सगाई कब और कहाँ करेंगे, जाने पूरी प्रक्रिया

मनीष नागदेव और मलिका जुनेजा की सगाई :- Tv Actor मनीष नागदेव (Manish Naggdev) सालों बाद अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से फिर चर्चा  में आए | सृष्टि रोड़े (Srishty Rode) से ब्रेकअप होने के बाद मनीष नागदेव तो जैसे इंडस्ट्री से गायब ही हो गए थे। तीन साल बीत जाने के बाद मनीष नागदेव अपने ब्रेकअप के सदमे से उबर चुके हैं। जल्द ही मनीष नागदेव सगाई करने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो मनीष नागदेव बीते कुछ समय से मलिका जुनेजा नाम की एक हसीना को डेट कर रहे हैं। मलिका जुनेजा एक एचआर मैनेजर है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जुलाई 2020 में मनीष नागदेव और मलिका जुनेजा का रोका भी हो चुका है।

जानिए कब होगी, मनीष नागदेव और मलिका जुनेजा की सगाई:- 

मनीष नागदेव अब रोके के 2 साल बीत जाने के बाद इस रिश्ते के आगे बढ़ाना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मनीष नागदेव 8 जून को मलिका जुनेजा के साथ सगाई करने वाले हैं। सगाई के बाद मलिका जुनेजा (Malika Juneja) और मनीष नागदेव शादी की तैयारियों में जुट जाएंगे। मलिका जुनेजा और मनीष नागदेव की शादी सितंबर में होनी है।

मलिका जुनेजा और मनीष नागदेव की शादी में केवल परिवार के खास लोगों को ही शामिल किया जाएगा। इस बात का खुलासा खुद मनीष नागदेव ने किया है। एक इंटरव्यू में बात करते हुए मनीष नागदेव ने बताया, ‘हम दोनों बीते साल की शादी करने वाले थे। कोरोना की वजह से हमारी शादी टल गई। हम अपनी शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाएंगे। ऐसे में मैं अपनी सगाई पर एक बड़ी पार्टी देने वाला हूं।

मनीष नागदेव मलिका जुनेजा के साथ करेंगे सगाई: जानिए मनीष नागदेव मलिका जुनेजा के साथ सगाई कब और कहाँ करेंगे, जाने पूरी प्रक्रिया

आगे मनीष नागदेव ने बताया, ‘मैं और मलिका जुनेजा गोवा में जाकर सगाई करेंगे। सनसेट देखते हुए पूल साइड पर हम दोनों अंगूठियां बदलेगे। पहले हमने मुंबई में सगाई करने  के बारे में भी विचार किया था। हालांकि मुंबई हमें काफी महंगा लगा। जिसके बाद हमने गोवा को अपनी पसंद बनाया। सच तो ये है कि हम दोनों ही अपनी शादी पर ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते।

ये भी पढ़े – आधार कार्ड लोन: आधार कार्ड से 1 लाख तक का फ्री लोन मिलेगा सभी को, जानिए आधार कार्ड से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया

Leave a Comment