Manisha Valmiki’s Case Rapist Name and Photos: बीते कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है, चाहे वह न्यूज़ चैनल हो या फर सोशल मीडिया सभी जगह Manisha Valmiki Rape & Murder की चर्चा हो रही है। पूरे देश की जनता मनीषा के दोषियों के प्रति बहुत ज्यादा आक्रोश में है। और होना जायज भी है, क्योंकि हमारी बहिन बेटियों के साथ ऐसी शर्मनाक दरिंदगी करने वालों के खिलाफ एक शख्त कानून बनना चाहिए। हर कोई चाहता है कि इन चारों गुनहगारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए। सोशल मीडिया के द्वारा भी लोग सरकार पर दबाब बना रहे हैं ताकि चारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और कुमारी मनीषा वाल्मीकि को इंसाफ मिल सके। मनीषा वाल्मीकि को इंसाफ दिलवाने के लिए सोशल मीडिया पर लोग #justiceformanisha #ManishaValmiki #ManiahaRapeCase #JusticeForManisha #HathrasRapeCase हैशटैग्स यूज़ कर रहे हैं।
Manisha Valmiki’s Case Rapist Name & Photos: जानिए कौन हैं मनीषा वाल्मीकि केस के आरोपी
अगर आप जानना चाहते हैं कि मनीषा वाल्मीकि केस के आरोपी कौन है? उनका नाम क्या है। तो बता दें कि 14 सितंबर 2020 को कुमारी मनीषा वाल्मीकि (Kumari Manisha Valmiki) के साथ दरिंदगी करने में चार युवकों का नाम सामने आया है। जिनके नाम संदीप (Sandip), Ramu (रामू), Lavkush (लव कुश) और Ravi (रवि) बताये गए हैं। मनीषा के दुष्कर्म और उसकी हत्या करने वाले सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ Reaction on Manisha Valmiki’s Rape Case
निर्भया केस से देश उबारा नहीं था कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक और वारदात ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। देश के कोने कोने से 19 वर्षीय मनीषा वाल्मीकि के आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की जा रही है। हाथरस की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीँ दूसरी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस गैंगरेप मामले पर घटना का संज्ञान लिया और अपराध की जांच के लिए तीन सदस्यीय SIT पैनल का गठन किया गया। इसके अलावा योगी ने यह भी कहा कि पैनल एक सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट सौंपेगा। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को फास्ट-ट्रैक अदालत में आयोजित करने के लिए भी कहा है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 30, 2020
सेलिब्रिटीज ने भी इस केस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की
राजनितिक नेताओं के अलावा देश के कई बड़े सेलिब्रिटीज ने भी इस केस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, और आक्रोश जाहिर किया है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा “एक बार फिर भारत की बेटी बुरी तरह से पीड़ित है। हाथरस घटना के बारे में मेरे गुस्से और दुःख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्दों की कमी है। मैं उस परिवार के साथ खड़ा हूं, जिसने इस जघन्य अपराध के लिए अपने प्रियजन को खो दिया है। इस अमानवीय व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
Once again India’s daughter suffers terribly. At a loss of words to express my anger & sorrow about the #Hathras incident. I stand with the family who lost their loved one to this heinous crime. Strict action must be taken against this inhuman behaviour #JusticeForManishaValmiki
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 30, 2020
इसके अलावा हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली बॉलीवुड अदाकारा कंगना राणावत ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा “इन बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से गोली मारो, इन गैंग रेपों का क्या समाधान है जो हर साल संख्या में बढ़ रहे हैं? इस देश के लिए एक दुखद और शर्मनाक दिन है।”
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1310797820241178624?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1310797820241178624%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fd-10534262241257520561.ampproject.net%2F2009190410002%2Fframe.html
Angry & Frustrated!Such brutality in #Hathras gangrape.When will this stop?Our laws & their enforcement must be so strict that the mere thought of punishment makes rapists shudder with fear!Hang the culprits.Raise ur voice to safeguard daughters & sisters-its the least we can do
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 29, 2020
How long do we have to tolerate these brutal crimes !! The culprits of this horrific crime should be punished #Hathras
— Huma S Qureshi (@humasqureshi) September 29, 2020
न्यूज़ राजा की टीम अपनी तरफ से भरपूर प्रयास करेगी Manisha Valmiki के सभी आरोपियो को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो सके और मनीषा वाल्मीकि को इंसाफ मिल सके। अगर आप भी चाहते हैं कि मनीषा वाल्मीकि को इंसाफ मिले तो इस आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर करते समय #JusticeForManishaValmiki का इस्तेमाल जरूर करें।