Manjusha Niyogi: दो अभिनेत्रियों के बाद अब एक और अभिनेत्री ने किया सुसाइड :-
बंगाली टीवी इंडस्ट्री से एक और ख़बर सामने आयी है। कुछ दिनों पहले ही इस इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री पल्लवी डे और बिदिशा डे मजूमदार की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। वहीं, अब एक और अभिनेत्री की आत्महत्या की खबर सामने आई है। मॉडल और बंगाली टीवी एक्ट्रेस मंजुशा नियोगी का शव उनके फ्लैट पर संदिग्ध हालत में मिला है। बीते 15 दिनों में बंगाली सिनेमा में तीसरी अभिनेत्री ने आत्महत्या की है।
ऐसे में इस घटना ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया गया है। दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार हम आप लोगो को बता रहे है , जब शुक्रवार को मंजुशा के माता-पिता अभिनेत्री को फोन कर रहे थे तब वह किसी के भी फोन का जवाब नहीं दे रही थीं। इसके बाद जब वह मंजुशा को कमरे में देखने गए, तो वहां पर अभिनेत्री का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
पुलिस के मुताबिक, मंजुशा टीवी एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार की दोस्त थीं और अभिनेत्री के निधन के बाद बिदिशा डिप्रेशन का सामना कर रही थीं। हालांकि, अब पुलिस इस बात की जांच में लगी हुई है कि क्या मंजुशा ने आत्महत्या की है या अभिनेत्री की मौत के पीछे किसी अन्य प्रकार की कहानी बनाई जा रही है।

दो दिन पहले किया था बिदिसा ने सुसाइड :-
अभी दो दिन पहले ही बंगाली मोडल बिदिसा जिनकी उम्र 21 साल इनका शव भी प्लेट पर संदिग्त हालत में मिला था। जिसके बाद से बंगाली इंडस्ट्री में सानटा सा छा गया था। इस अभिनेत्री का शव बुधवार के दिन उनके फ्लैट पर फंदे से लटका हुआ मिला था। बिदिसा और मंजुशा एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे। लेकिन जानकारी के अनुसार बतया जाता है की बिदिसा फ्लैट पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती थी। और मन जाता है की दोनों के बिच पिछले कुछ दिनों से कुछ बातो को लेकर परेशानीया चल रही थी।

क्या यह सुसाइड था या जान बुझ कर मारा गया है इन दोनों को :-
हम आपको बता दे की अभी तक इस बात का पताअभी तक नहीं चल पाया है की इनके पीछे मौत का कारण क्या था। क्या इन पर किसी प्रकार का दबाव बना रखा था या था प्रेम प्रसंग का मामला आये जनते है इस बात से हम बने रहे हमारे साथ। इन दोनों की मौत के बाद पूरी बंगाली टीवी इंडस्ट्री में अँधेरा सा छा गया है। अभी तक दोनों की मौत का मुख्य कारण नहीं पता लगया है।
यह भी पढ़े – Anek movie Review:अनुभव और आयुष्मान की जोड़ी ने खींच दी नई लकीर।