Manohar Jyoti Yojana: देश के विकास के लिए काफी जरूरी है कि बिजली प्राप्त करने के लिए नवीकरणीय साधनों का उपयोग किया जाए। अगर नवीकरणीय साधनों से बिजली प्राप्त की जाएगी, तो इससे कई काम आसान हो जाएंगे और ईंधन बाजार में काफी हद तक महंगाई कम होगी। खैर, अभी तक तो यह सपना पूरा होना काफी दूर लगता है, लेकिन सरकार लोगों को सोलर प्लांट्स लगवाने के लिए विभिन्न योजनाओ के जरिये प्रेरित कर रही है। यहांँ तक कि घर पर सोलर प्लांट लगवाने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है, और साथ में बिजली का बिल भी कम किया जा रहा है। हरियाणा सरकार ने भी इसी मुहिम में ‘मनोहर ज्योति योजना’ (Manohar Jyoti Yojana) शुरू की है।
What Is Manohar Jyoti Yojana: क्या है मनोहर ज्योति योजना?
मनोहर ज्योति योजना हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को सोलर प्लांट (Solar Plant For Home) लगवाने के लिए उत्साहित करना हैं। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार नागरिकों को सोलर प्लांट लगवाने के लिए सब्सिडी देती है (Subsidy On Solar Plant) और साथ में बिजली का बिल भी कम करती हैं। हरियाणा सरकार चाहती कि राज्य के अधिक से अधिक घरों में सोलर पैनल (Solar Panel) लग सके जिससे कि बिजली का बजट कम हो (Electricity Saving) और नवीकरणीय साधनों से बिजली का उत्पादन हो। इससे खपत कम किये बिना भी लोगों के बिजली के बिलों में भी काफी कमी आएगी।
Manohar Jyoti Yojana: ग्रामीण इलाकों में 150 वाट का सोलर पैनल
हरियाणा सरकार (Government Of Haryana) के द्वारा चलाई जा रही मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में जहां पर बिजली कम पहुंचती है, 150 वाट का सोलर पैनल लगाया जाएगा, और साथ में लाभार्थी को एक लिथियम बैटरी भी दी जाएगी। इसके अलावा इस योजना से जुड़ने वाले लोगों को एक मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, 9 वाट की एलईडी ट्यूबलाइट, 25 वाट वाला सीलिंग फैन, 6-6 वाट के एलईडी बल्ब भी दिए गए हैं।
Manohar Jyoti Scheme In Hindi: 15000 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी
हरियाणा सरकार की मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Yoajna) में इस योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों को ₹15000 तक की सब्सिडी दी जाएगी। बता दें कि 150 वाट का सोलर पैनल लगाने में 22,500 रुपए की लागत आती है। ऐसे में राज्य सरकार 15 हजार की सब्सिडी देगी। यानी कि योजना से जुड़े हुए नागरिकों को ₹15000 की सब्सिडी मिलने के बाद 150 वाट का सोलर पैनल केवल 7,500 रुपये का पड़ेगा।
How To Apply For Manohar Jyoti Yojana: कैसे करें आवेदन?
अगर आप हरियाणा के स्थाई नागरिक हैं और सौर ऊर्जा (Solar Energy) का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आप भी मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Yoajna) से जुड़ सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार सौर ऊर्जा प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल लगाने वाले व्यक्ति को सब्सिडी तो देगी ही और साथ में उसका बिजली का बिल भी कम करेगी। इस योजना का लाभ उठाना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके लिए आपको Http://Hareda.Gov.In/En पर जाना होगा। बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको निवास प्रमाण पत्र (Bonafide Certificate) और आधार कार्ड (Aadhar Card) के साथ बैंक अकाउंट (Bank Accounnt) की भी जरूरत पड़ेगी।