Manvendra Singh – राजस्थान के भरतपुर जिले में 28 से 30 मई को आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय सब-जूनियर,जुनियर,मास्टर पावरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता 2022 में राजस्थान के नागौर जिले के परबतसर तहसिल के रहने वाले मानवेन्द्र सिंह राठौड़ ने 120 भार वर्ग में 465 कुल वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। और अपने गांव रबडियाद का नाम रोशन किया।
Manvendra Singh – मानवेन्द्र ने अब तक कुल कितने मैडल जीते –
मानवेन्द्र ने अब तक कुल 16 से ज्यादा मैडल जीते हैं। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट स्तर पर 5 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीते हैं। राज्य स्तर पर 3 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक जीते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर 3 रजत पदक व 1 कांस्य पदक जीते है।उनके भाई अजय राज सिंह की बदौलत वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं उनके भाई अजयराज ने उनका काफी सपोर्ट किया और आज वो इस मुकाम पर हैं। आपको बता दें की उनके भाई अजय राज सिंह भी हाल ही मैं नेशनल लेवल पे ब्रोंज मैडल जीता हैं।
यहाँ भी पढ़ें – गामा पहलवान: गामा पहलवान कौन है?
मानवेन्द्र सिंह ने यह मुकाम हासिल किया कोच व् अपने भैया की मदद से –
मानवेन्द्र सिंह अपने कोच गुरु उदयभान सिंह जी के मार्गदर्शन में रहकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। मानवेन्द्र सिंह ने अपने जीत का श्रेय गुरु उदयभान सिंह जी रावत और भाई अजय राज सिंह राठौड़ तथा साथी नरेंद्र कुमावत व अपने माता पिता को दिया। गुरु उदयभान सिंह जी रावत ने बताया कि मानवेंद्र ने प्रतिदिन दो से तीन घंटे अपने गेम पावरलिफ्टिंग को समय देकर ये मुकाम हासिल किया।आपको बतादें की मानवेन्द्र सिंह ने पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर काफी मैडल जीते हैं।
जुलाई में हैदराबाद मैं होगी नेशनल पोएर्लिफ्टिंग चैंपियनशिप –
मानवेन्द्र सिंह 5 से 10 जुलाई को हैदराबाद में होने वाले नेशनल पावरलिफ्टिंग में राजस्थान टीम की और से प्रतिनिधित्व करेंगे। रावत जी ने मानवेन्द्र सिंह की उज्ज्वल भविष्य की कामना करी है।उनकी मेहनत ही उन्हें सफलता दिलाएगी। और इसमें कोई संकोच नहीं है की मानवेन्द्र सिंह जिस तरह से दिन में 3 से 4 घंटे प्रैक्टिस कर रहे हैं वो नि:संदेह नेशनल लेवल से मैडल लेकर आएंगे।