इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारत मे जितने फंस मार्वल हॉलीवुड फ्रेंचाइजी के हैं उतने ही शायद किसी अन्य हॉलीवुड फ्रेंचाइजी के होंगे। वर्तमान में मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों को तो देश मे पसन्द किया जा ही रहा हैं लेकिन साथ मे डिज्नी+ पर चल रहे Marvel के Web Shows को भी जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा हैं। WandaVision, Falcon and the Winter और Loki जैसे सीरीज को तो लोगो के द्वारा काफी पसंद किया ही जा रहा है लेकिन साथ में What If जैसी एनिमेटेड वेब सीरीज भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। अब जल्द ही मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की एक नई वेब सीरीज हमारे सामने आने वाली है जो मार्वल की शुरुआती किरदारों में से एक पर आधारित होगी।
Marvel Hawkeye Trailer : मार्वल ने रिलीज किया अपने नए वेब शो का ट्रेलर
WandaVision, Falcon and the Winter, Loki और What If के बाद अब इस क्रिसमस को Marvel एक नई वेब सीरीज लेकर आ रहा है जो पिछले सभी वेब सीरीज की तरह डिजनी प्लस पर रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज का नाम Hawkeye होगा जिसकी अनाउंसमेंट Marvel के द्वारा 2 साल पहले Comicon इवेंट में ही कर दी गई थी। अगर आप सोच रहे हैं कि एवेंजर्स के मुख्य किरदारों में से एक Hawkeye इस सीरीज का मुख्य किरदार होगा तो आप बिल्कुल सही है लेकिन उनके साथ एक छोटी Hawkeye या फिर कहा जाए तो Future Hawkeye भी होगी। हाल ही में Marvel के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सोशल हैंडल्स पर इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है जो लोगों को वाकई में काफी पसंद आ रहा है
जाने क्या हैं Marvel Hawkeye में खास?
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मार्बल की फिल्मों की लोकप्रियता एवेंजर्स सीरीज की वजह से ही मिली है जिसकी अब तक चार फिल्में आ चुकी है। Avengers सुपरहीरोज की एक टीम हैं जिसमे समय समय पर काफी सारे नए सुपर हीरो जुड़ते गए लेकिन इसकी शुरुआत 6 मुख्य सुपरहीरोज से हुई थी और उनमें से एक Hawkeye भी हैं। Hawkeye एक ट्रेंड एजेंट है जिसे तीर चलाने में महारथ हासिल है और इसके अलावा वह लड़ने की कई कलाए भी जानता है। वैसे तो समय के साथ मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में काफी सारे नए किरदार है लेकिन शुरुआती किरदारों से लोगों की कुछ खास अटैचमेंट है जिसकी वजह से यह जो वाकई में काफी खास है।