Milind Soman Viral Photo & Meme: जानिए कौन है मिलिंद सोमन और वह बिना कपड़ों के समंदर किनारे क्यों भाग रहे हैं?

Milind Soman Viral Photo & Meme: भारत के आयरन के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) इन दिनों अपने न्यूड फोटो को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल 4 नवंबर को अपने बर्थडे के मौके पर उन्होंने अपनी न्यूड फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में मिलिंद सोमन न्यूड होकर समंदर के किनारे भागते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस फोटो पर कई लोगों ने आपत्ति व्यक्त की है। इसके अलावा उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज कर दी गई है।

Milind Soman Runs Naked on Goa Beach on his 55th birthday

FIR Against Milind Soman: मिलिंद सोमन के खिलाफ केस दर्ज़

न्यूज एजेंसी एनआई ने कहा कि सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीर साझा करने वाले मिलिंद सोमन (Milind Soman) पर आईपीसी की धारा 294 और धारा 67 के तहत केस दर्ज़ करवाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि धारा 294, अश्लील कार्य और गाने जबकि धारा 67, अश्लील सामग्री इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रकाशित करने पर लगाई जाती है।

Who Is Milind Soman: जानिए कौन है मिलिंद सोमन

जब जब फिटनेस की बात आती है तो हमेशा मिलिंद सोमन का नाम सबसे पहले लिया जाता है। 55 साल की उम्र में भी 25 साल के युवा जैसा फिगर बनाने वाले अभिनेता, मॉडल और फिटनेस गुरु मिलिंद सोमन इन दिनों गोवा में हैं और अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। मिलिंद अक्सर अपने फैंस को फिटनेस गोल देते आये हैं।

Milind Soman Viral Photo: 55 वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया में शेयर की न्यूड फोटो 

हाल ही में अपने 55 वें जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने समुंद्र के किनारे रनिंग करते हुए अपनी तस्वीर साझा की। इस फोटो में मिलिंद ने अपने शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं पहना है। इसमें उनकी फिट बॉडी पूरी तरह से नजर आ रही है। इसके साथ ही वह कैप्शन में लिखते हैं “हैप्पी बर्थडे टू मी।”

Milind Soman Meme Viral: सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल, देखें कुछ वायरल मीम्स 

मिलिंद द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गयी इस तस्वीर पर वह गोवा वाले बीच पे रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। और उनकी यह फोटो खींचने वाली उनकी पत्नी अंकिता कोंवर है। इसके बाद उन्होंने फोटो खिंचाई और ट्विटर पर शेयर कर दी। अब उनकी इस तस्वीर पर सोशल मीडिया में विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स पर रिएक्शन आ रहे हैं, कमेंट पर कमेंट आ रहे हैं। यहाँ तक कि अब उनके मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। यहाँ देखिये कुछ चंद क्रिएटिविटी के नमूने, जिन्हें हम वहाँ से उठाकर आपके लिए लेकर आये हैं:

https://twitter.com/AB_arpit/status/1323849742942568448?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1323849742942568448%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fjhamajham%2Fmilind-soman-is-celebrating-his-55th-birthday-with-wife-ankita-konwar-in-goa%2F

“मूंछें हों तो नत्थूलाल जैसी” अमिताभ बच्चन की ‘शराबी’ फिल्म का यह डॉयलोग तो आपने जरूर सुना होगा। इसी तरह से मिलिंद सोमन पर यह डॉयलोग फिट बैठता है “55 में हम हों, तो मिलिंद सोमन जैसे।” इसके अलावा अगर आप भी इस पर मजाकिये अंदाज कुछ टिप्पणी करना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट सेक्शन में आकर ट्रोल कर सकते हैं।

Leave a Comment