Mirzapur 2 Full Web Series Leaked, Watch Online Free: अमेज़न प्राइम के भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाले शो Mirzapur का दूसरा सीजन आख़िरकार रिलीज हो चुका है। इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर काफी लम्बे समय से हाइप बनी हुई थी। सीरीज को लेकर मिक्स्ड रिव्युज भी आ रहे हैं। कुछ का कहना है कि यह सीरीज पहले सीजन से भी अधिक बेहतर है, तो कुछ को इसमें उतना दम नहीं लग रहा है। इस गुरुवार की रात को यह सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई और रिलीज होते ही इसे जबरदस्त रेस्पांस मिला। भले ही बात सोशल मीडिया की हो या अखबारों की, हर जगह Mirzapur 2 छाई हुई है। इस समय आप Amazon Prime Videos का सब्सक्रिप्शन लेकर सीरीज के पूरे 10 एपिसोड देख सकते हो।
Mirzapur 2 Full Web Series Leaked Online: कई वेबसाइट्स पर लीक हुई मिर्जापुर 2
भारत में फिल्मों और वेब सीरीज की पायरेसी पहले के मुकाबले काफी बढ़ चुकी है, वेबसाइट्स के साथ काफी सारे Apps पर सीरीज रिलीज होते ही आ जाती है जिसके वजह से प्रोडक्शन कंपनियों को लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान होता है। लेकिन अब Cyber Crime Branch भी काफी सतर्क हो चुका है। Piracy वेबसाइट को बन्द किया जा रहा है और जो लोग इन Piracy वेबसाइट्स से फिल्में डाउनलोड करते हैं, उनके खिलाफ भी कार्यवाही होना शुरू हो गई है। लेकिन अपने जबरदस्त बैकअप के चलते यह वेबसाइट्स रुकने का नाम नही ले रही है। काफी सारी वेबसाइट्स Mirzapur Season 2 को भी लीक कर चुकी हैं।
All 10 Episodes Leaked Online On Telegram, TamilRockers: इन वेबसाइट्स पर लीक हुई Mirzapur 2
मिर्ज़ापुर 2 रिलीज होते ही काफी सुर्खियों में आ गयी थी। Piracy Websites और Apps के लिए यह पैसे कमाने का काफी जबरदस्त मौका था, जिसके चलते काफी सारी वेबसाइट ने रिलीज होते ही Leak करना शुरु कर दिया। फिलहाल साइबर क्राइम ब्रांच सीरीज को पायरेसी वेबसाइट और Apps से हटाने में लगा हुआ हैं लेकिन फिर भी कई वेबसाइट और Apps पर अब भी सीरीज उपलब्ध है। जिन वेबसाइट्स पर अब भी Mirzapur Season 2 उपलब्ध है वो TamilRockers, Filmymeet, FilmyZilla, Moviesroot हैं। इसके अलावा कई टोरेंट वेबसाइट्स पर भी सीरीज उपलब्ध है। सबसे आगे Tamilrockers हैं। इन वेबसाइट्स से सीरीज डाउनलोड करना इलीगल है लेकिन अगर आप Mirzapur 2 को देखने के लिए रिस्क लेने के लिए तैयार हो तो आप इन वेबसाइट्स पर जाकर सीरीज को बिना एक भी रुपए दिए देख सकते हो।
Mirzapur 2 HD Download, Watch Online Free: Piracy Apps भी नही है किसी से पीछे
वेबसाइट्स पर फिल्मों की पायरेसी सालों से चल रही है। लेकिन इन वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया जाता है। लेकिन कुछ समय से Piracy Apps भी आने लगे हैं। जिन पर से Content हटाना और भी ज्यादा मुश्किल है क्योंकि यह Apps अपना सर्वर चेंज करते रहते हैं। इनमें से अधिकतर Apps Piracy करने वाले Websites के Owners ही चला रहे हैं। क्योंकि वह इससे काफा पैसा कमा रहे हैं, तो जुर्माना भरने से डरते भी नहीं। लेकिन इन Apps से सीरीज देखना हमें भी भारी पड़ सकता है। काफी सारे एप्प्स जैसे की AceTV, Thop TV और यहां तक की Telegram पर भी कई Channels पर फिल्मों की पायरेसी हो रही है।