Mirzapur Season 2 Review, Rating, Audience Reaction: जबरदस्त डायलॉग लेकिन क्लाइमैक्स में नहीं है दम, देखिये कैसा रहा फैंस का रिएक्शन!

Mirzapur Season 2 Review, Rating, Audience Reaction: दर्शकों के लम्बे समय के इंतजार के बाद आख़िरकार मिर्ज़ापुर 2 रिलीज हो चुकी है। अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई मिर्ज़ापुर सीरीज के पहले सीजन को इतना पसंद किया गया था कि लोग दूसरे दिन की मांग करने लगे और आखिरकार अब जाकर इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो गया है। बता दें कि जब से इसके दूसरे सीजन की घोषणा की गई थी तब से ही दर्शकों में इसको लेकर हाइप बनी हुई थी। मिर्जापुर के पहले सीजन में मुन्ना भैया ने खूब हाहाकार मचाया था लेकिन अब इस सीजन में गुड्डू भैया बदला लेना चाहता है। ऑडियंस द्वारा मिर्जापुर 2 (Mirzapur Season 2) को लेकर मिक्स्ड रिव्यूज आ रहे हैं, कुछ का कहना है कि मिर्जापुर 2 में पहले भाग जितना मजा नहीं है तो कुछ इस सीरीज को जबरदस्त मान रहे हैं।

  • Mirzapur 2 Cast: पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर
  • Mirzapur 2 Web Series Genre: क्राइम थ्रिलर
  • Mirzapur 2 Director: करण अंशुमन, गुरमीत सिंह
  • Mirzapur 2 Star Rating: 4/5

Mirzapur Season 2 Review: पहले से लम्बे हैं एपिसोड

बता दें कि इस बार मिर्जापुर 2 में पहले से ज्यादा लम्बे एपिसोड हैं। इस बार सीरीज में पहले से भी ज्यादा मारपीट और गालियां दिखाई पड़ती है। कुछ फैंस कह रहे हैं कि इस बार सीरीज के एपिसोड ज्यादा ही बड़े बना दिए गए हैं जो कि कहीं न कहीं सीरीज को बोरिंग बनाते हैं। बता दें कि एक एपिसोड 1 घण्टे का है। यानी कि पूरा सीजन देखने के लिए आपको अच्छा खासा समय चाहिए।

Mirzapur 2

Mirzapur Season 1 vs Mirzapur Season 2: टक्कर के लिए एक नई गैंग

मिर्जापुर के पहले सीजन में केवल कुछ ही कैरेक्टर थे लेकिन दूसरे सीजन में काफी सारे नए कैरेक्टर आए, जिन्होंने इस सीजन को और भी बेहतर बना दिया। मिर्जापुर की गद्दी पर राज करने के लिए अब एक गैंग भी आ गयी है। यह गैंग बिहार की है जो कि गुड्डू भैया को उनके धंधे में मदद करती है। मिर्जापुर की गद्दी कालीन भैया के हाथ में है लेकिन बेटे मुन्ना की निगाह उस पर है जो कि  सीएम का पति बन चुका है। इसके अलावा गुड्डू और शरद भी इस गद्दी पर बैठना चाहते हैं।

Mirzapur Season 2 Audience Reaction: देखें मिर्ज़ापुर 2 के कुछ डॉयलोग

https://twitter.com/KrishRa31235492/status/1319375365522001926?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1319375365522001926%7Ctwgr%5Eshare_3%2Ccontainerclick_0&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-mirzapur-2-twitter-review-social-media-reaction-fans-says-calling-it-masterpiece-3582982.html

Mirzapur Season 2 Story: बेहतर डॉयलोग पर क्लाइमैक्स में नहीं है दम

मिर्जापुर के दूसरे सीजन की कहानी इसबार इंतकाम से शुरू होती हैं। सीजन की शुरुआत में पंडित गुड्डू भैया काफी टूटे हुए नज़र आते हैं। उनके परिवार के साथ बहन और दोस्त भी अब उनके साथ नहीं रहा। वह अपने परिवार के लिए मुन्ना से इंतकाम चाहते हैं। जो लड़की बंदूक से दूर भागती थी अब वह बंदूक चलाने लगी है क्योंकि उसको चाहिए इंतकाम, मुन्ना और कालीन भैया से। बता दें कि इस सीजन में डायलॉग तो एक से बढ़कर एक हैं लेकिन क्लाइमैक्स लोगों को निराश कर रहा हैं। यही कारण है कि काफी लोगों को मिर्जापुर 2 इसके पहले सीजन जितनी पसन्द नहीं आयी।

Leave a Comment