Monkeypox Virus -मंकीपॉक्स वायरस ने मचाया कहर

Monkeypox Virus – मंकीपॉक्स वायरस ने 19 देशों में दी दस्तक, इस वायरस के कारण शरीर पर हो जाते हैं बड़े-बड़े फोड़े, समय पर इलाज ना हो तो खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत।

भारत के साथ – साथ पूरी दुनिया प्रभावित हुईं थीं कोविड-19 के कारण पिछले 2 सालों में l कोविड-19 के बाद अब एक और हानिकारक वायरस ने दखल दी है जो हर जगह फैलता जा रहा है l हाल ही में कई देशों से इस वायरस के मामले सामने आये है जिससे भारत मैं भी इस का डर होने लगा हैl

Monkeypox Virus Symptoms – 

Monkeypox Virus – ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के अनुसार Monkeypox Virus स्मॉलपॉक्स और  चिकनपॉक्स की तरह ही एक आर्थोपॉक्स वायरस है अगर इस वायरस का नाम सुनते हैं तो ऐसा लगता है की ये बंदरों से फ़ैलने वाला वायरस है लेकिन यह ऐसा वायरस बिलकुल भी नहीं है l यदि आम जनता को इस वायरस से बचना है तो उनको इस वायरस के बारे में थोड़ी सी जानकारी होनी चाहिए, उनके लक्षण और क्या सावधानी बरतें यह भी पता होना चाहिए।

जानें कुचब ऐसे लक्षण जिससे आप पता लगा सकें की क्या आप भी है मंकीवायरस से संक्रमित –

हम आपको मंकीवायरस के कुछ लक्षण बता रहे हैं l यदि आपको अपने शरीर में दीखते हैं कुछ ऐसे लक्षण तो तुरंत ले डॉक्टर से सलाह। मंकीवायरस की शुरुआत सामान्य लक्षण जैसे कि सिरदर्द या बुखार से होती है l मंकीवायरस में शुरू में  वायरल इन्फेक्शन टाइप होता है। इस वायरस के कारण शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है l कमजोरी महसूस होती है और पूरे शरीर में दर्द रहता है lबाहरी रूप से मंकी वायरस के लक्षण एक या दो हफ्ते में दिखने लगते हैं l शरीर पर रैशेज होने लगते हैं और धीरे-धीरे फोड़े बन जाते हैं, जो देखने में चिकनपॉक्स की तरह दिखाई देते हैं l

Delhi-NCR में COVID-19 मामलों में वृद्धि के रूप में Coronavirus XE वेरिएंट के बारे में सारी जानकारी

Read Also – Delhi-NCR में COVID-19 

Monkeypox Virus – जानिए मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण – 

इस वायरस से बचने का यही उपाय है की आपको इस वायरस के बारे में जानकारी होनी चाहिए की मंकी पॉक्स वायरस फैलता क्यों है जिससे आप थोड़ी सी सावधानी बरतकर इस वायरस से बच सकते हैंl 

एक्सपर्ट की मानें तो मंकीपॉक्स वायरस पीड़ित व्यक्ति के साथ सेक्स और सम्भोग करने से भी हो सकता है। यदि कोई व्यक्ति इस वायरस से पीड़ित है और आप उस व्यक्ति के संपर्क में  आते हैं या पीड़ित व्यक्ति का स्पर्श किया हुआ सामान स्पर्श करने से भी आपको यह वायरस हो सकता है। मंकी वायरस से पीड़ित व्यक्ति के शरीर से संक्रमित फ्लुइड्स निकलती है जिसके संपर्क में आने से भी आप इस वायरस के शिकार हो सकते हैं। अगर आप के आसपास कोई पीड़ित व्यक्ति है तो आपके लिए यही सही होगा की आप उससे उचित दूरी बना के रखें। 

जानें मंकीपॉक्स वायरस से बचने के लिए उपाय – 

मंकीपॉक्स वायरस से बचने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी एवं सावधानी lपीड़ित व्यक्ति को संक्रमित होने के कुछ दिन बाद वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए जिससे वह जल्दी नार्मल कंडीशन में आ सके l

यदि आपको अपने शरीर में मंकीपॉक्स वायरस के शुरुआती लक्षण महसूस दे रहे हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और इस बारे में सलाह लेनी चाहिए l अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है महँगा l मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण क्या है हमने आपको बता ही दिया है l यदि आप इनमें से कोई भी लक्षण महसूस कर रहे हैं तो नजरअंदाज ना करें l जितना हो सके उतना सुरक्षित रहें और इस वायरस के ज्यादा लक्षण दिखाई पड़ने पर डॉक्टर से परामर्श लें।  

 

Leave a Comment