Baba Ka Dhaba Restaurant Pics: करीब एक महीने पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमे गौरव वासन नाम का एक यूट्यूबर ‘बाबा का ढाबा’ (Baba Ka Dhaba) नाम के एक रेस्टोरेंट में जाता है और लजीज खाने का स्वाद लेते हुए उस रेस्टोरेंट के मालिक कांता से लॉकडाउन के दौरान पैदा हुई आर्थिक परेशानियों के बारे में बात करता है और लोगों से उनकी मदद करने की गुजारिश करता है। कुछ समय में बाबा का ढाबा (‘Baba Ka Dhaba’) पर भीड़ उमड़ने लगती है। सोशल इंफ्लुएंसर्स के साथ बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे भी बाबा की एक छोटी सी दुकान पर खाना खाने पहुंचते हैं। लेकिन इसके कुछ दिनों बाद बाबा आरोप लगाते हैं कि गौरव ने उनको मिला हुआ पैसा अपने पास रख लिया है।
Delhi: Kanta Prasad, the 80-year-old owner of 'Baba Ka Dhaba', starts a new restaurant in Malviya Nagar.
"We're very happy, god has blessed us. I want to thank people for their help, I appeal to them to visit my restaurant. We will serve Indian & Chinese cuisine here," he says. pic.twitter.com/Rg8YAaJ1zk
— ANI (@ANI) December 21, 2020
Baba Ka Dhaba Restaurant Pics Got Viral: बाबा का ढाबा बना शानदार रेस्टॉरेंट
सोशल मीडिया में फेमस हुआ बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) अब सुंदर रेस्टॉरेंट में तब्दील हो चुका है। इस नए रेस्टॉरेंट में बाबा ने सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया है। हालांकि कांता प्रसाद ने साफ़ तौर पर यह कहा कि इस नए रेस्टॉरेंट के साथ ही पुराना ढाबा भी चलता रहेगा। जिस यूट्यूब व्लॉगर गौरव वासन ने उनके ढाबे को मशहूर किया उनके लिए अब कोई मन मुटाव नहीं है। अपने नए रेस्टॉरेंट खुलने के बाद कांता प्रसाद बेहद खुश नजर आये उन्होंने कहा कि यह सब सपने जैसा लग रहा है। उनके पुराने ढाबे और इस नए रेस्टॉरेंट के बीच महज 5 मिनट की दूरी है। अपने नए रेस्टॉरेंट में उन्होंने दो शेफ और एक सहायक रखा है। उनके नए रेस्टोरेंट में अलग से काउंटर भी है, जिसपर वो कुर्सी पर शान से बैठे नजर आ रहे हैं। बाबा ने इस अपने इस नए रेस्टोरेंट में इंटीरियर्स पर भी काफी काम किया है। बाबा के इस नए रेस्टोरेंट में मोर पंखी के वालपेपर के सामने एक छोटा सा मंदिर भी बनवाया गया है। देखें तस्वीरें:
इससे पहले जान से मारने की धमकियां मिल रही थी बाबा को
जब से बाबा ने गौरव वासन पर उनके साथ फ्रॉड करने का आरोप किया है तब से ही बाबा न्यूज़ चैनल्स पर सुर्खियों में बने हुए हैं। बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) के मालिक कांता ने अब सोशल मीडिया पर आकर एक और बयान दिया है। बाबा ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बाबा का ढाबा के मालिक कांता ने कहा कि इन दिनों वह अपनी जान को लेकर फिक्रमंद हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बाबा के बयान की मानें तो उनके लोकप्रिय होने की वजह से कई लोग उनसे जलने लगे हैं और इसलिए वह उन्हें मारने की धमकी दे रहे हैं। धमकियों के बढ़ने के कारण उन्होंने मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत करवाने की इच्छा जाहिर की। बाबा के ढाबा के मालिक बाबा कांताप्रसाद ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज तो करवानी चाही लेकिन पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की।