Moto G Stylus 2021 Launch Date Price Features Specs In Hindi: मोटोरोला वह कंपनी है जिसने दुनिया का पहला वायरलेस फ़ोन लॉन्च किया था लेकिन उसके बावजूद भी आज मोटोरोला कई कंपनियों से पीछे है। कुछ सालों पहले तो मोटोरोला की ग्रोथ लगभग रुक सी गयी थी लेकिन कुछ बेहतरीन बदलाव के साथ एक बार फिट मोटोरोला गेम चेंज कर रही है। पिछले साल मोटोरोला के स्मार्टफोन्स ने अच्छी-खासी सेल्स की। साल 2021 में भी मोटोरोला काफी सारे शानदार स्मार्टफोन्स बाजार में उतारने वाली है और उन्ही में से एक है Moto G Stylus 2021! यह स्मार्टफोन सैमसंग की लोकप्रिय फ्लैगशिप नोट सीरीज का कॉम्पटीटर बनेगा।
कैसा होगा मोटो जी स्टाइलस 2021 (Moto G Stylus 2021)
मोटोरोला का स्मार्टफोन मोटो जी स्टायलस के बारे में अब तक सभी जानकारियाँ सामने नहीं आई है। फ़ोन के बारे में केवल कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई है। इस स्मार्टफोन में हमें एक बेहतरीन रिस्पॉन्स वाला स्टाइलस देखने को मिलेगा जो डिजाइनिंग और फोटोशॉप सहित कई कामों को काफी आसान बना देगा। यह स्मार्टफोन सैमसंग की नॉट सीरीज और LG की Stylo सीरीज को सीधी टक्कर देगा और बाजार में एक बेहतरुब कॉम्पटीटर के तौर पर उभरेगा।
क्या होगा Moto G Stylus 2021 में खास?
Moto G Stylus मोटोरोला का एक स्टाइलस सपोर्ट करने वाला बेहतरीन फ़ोन होगा। इस फ़ोन को फरवरी की शुरुआती सप्ताह में अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा। देखने में काफी स्लिम और स्टाइलिश लगने वाले इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर लगा हुआ है। इसके अलावा फ़ोन में 4जीबी की रैम और 128जीबी का स्टोरेज मिलता है। इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी होगी जिसे फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टफोन स्टाइलस के साथ ऑफर किया जाएगा।
फिलहाल इस नए स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है इसकी कीमत 25 हजार रुपये के आसपास होगी। यह फ़ोन 2 कलर ऑप्शन ब्लैक और वाइट में उपलब्ध करवाया जाएगा। इस फ़ोन में आगे की तरफ पंच होल कैमरा और पीछे की तरफ क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।