अग्निपथ योजना:-भारत सरकार द्वारा तीनो सेना में लागु की गयी यह अग्निपथ योजना अब विवादों में घिर गयी हैं अब भारत में युवा अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन करे है जो की धीरे धीरे उग्र होता जा रहा है एक तरफ सरकार यह निति लागु कर ख़ुशी मना रही है दूसरी और इस योजना के खिलाफ युवा छात्र (Agnipath Scheme Protest in india)सड़को पर उतर आए है अग्निपथ योजना के तहत केवल चार साल के लिए सेवा का मौका दिए जाने के कारण युवाओ में भयंकर गुस्सा देखने को मिल रहा हैं। अग्निपथ के खिलाफ आंदोलन ने अब पुरे भारत में उग्र रूप ले लिया यह विरोध जम्मू से लेकर तिमलनाडु तक और इधर असम से लेकर गुजरात तक बढ़ता जा रहा हैं।
अग्निपथ योजना का विरोध पुरे भारत में मचा बवाल-
अग्निपथ योजना के विरोध का असर अब पुरे भारत में दिखने को मिला रहा है अग्निपथ योजन का विरोध कम होने के बजाय ज्यादा उग्र होता जा रहा हैं भारत के कई राज्यों में इस आंदोलन उग्र रूप ले लिया है इस योजना के खिलाफ सबसे ज्यादा विरोध बिहार में देखने को मिल रहा है किस प्रकार से छात्र सरकारी सम्पतियो का नुकसान कर कैसे ट्रेनों को जला रहे है लेकिन अभी तक बिहार के मुख्यमंत्री ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है।
बिहार के साथ साथ उत्तरप्रदेश, झारखण्ड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भी आंदोलन तेज होता जा रहा है युवाओं द्वारा सरकार के खिलाफ आक्रोश भरा हुआ है, युवाओं द्वारा बसो को जलाना ट्रेनों को रोकना, ट्रेनों को जलना आदि देखने को मिल रहा हैं।
बिहार में तीसरे दिन भी आंदोलन जारी-
यह आंदोलन सबसे उग्र बिहार में देखने को मिल रहा बिहार में भी तीसरे दिन भी हगामा जारी रहा है और युवा का गुस्सा इतना फुट रहा है की बिहार से जाने वाली ट्रेनों में तोड़ फोड़ और लगाना जारी है बिहार के बक्सर जिले में भी युवाओ ने ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया, बिहार से होकर निकलने वाली सभी ट्रेने बांधित रही जिसे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा साथ में युवाओ ने बीजेपी मुख्यालय पर भी तोड़ फोड़ कर युवाओ ने विरोध जताया है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री ने अभी भी चुप्पी साधी हुई जिसे युवा में उग्र होते जा रहे है।
राजस्थान में भी आंदोलन ने लिया उग्र रूप –
आपको बता दे की बिहार के साथ अब राजस्थान में भी युवाओ में गुस्सा दिख ने को मिल रहा है राजस्थान में युवाओ द्वारा रेलवे ट्रेक को जाम कर दिया गया है साथ में रेलवे स्टेशनो पर तोड़ फोड़ कर दी है जिसे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अग्निपथ का विरोध राजस्थान के भरतपुर जिले में देखने को मिल रहा है जिसमे युवाओ द्वारा भरतपुर में रेलवे ट्रेक को जाम कर दिया इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर और आसु गैस के गोले दाग कर हालत पर काबू पाया गया है।
अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन-
राजस्थान के सीकर जिले में छात्रों ने भी हगामा कर दिया है साथ रेलवे की सम्पति का नुकसान कर रहे और सीकर में युवाओ द्वार बाजार को बंद कर आंदोलन को तेज कर दिया है साथ में सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील में भी युवाओ द्वारा आज रेलवे स्टेशन पर तोड़ फोड़ की और रेलवे ट्रेक को जाम कर दिया गया, जबरन दुकाने बंद करवाई गयी जिसे पुलिस को एक्शन लेना पड़ा लेकिन युवाओ में जोश भरा होने कारण पुलिस पर भी पथराव किया उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवा को खदेड़ा गया है।
झालावाड़ और चित्तौडग़ढ़ में भी युवाओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जयपुर, जोधपुर,कोटा, अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा और भी अन्य शहरों में अग्निपथ योजना का विरोध किया है।
अग्निपथ योजना का विरोध युवा क्यु कर रहे है –
भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजन लागु करने के बाद युवाओ में गुस्सा फुट रहा है अग्निपथ योजना के खिलाफ कही राज्यों में विरोध जारही है लेकिन सबसे ज्यादा बिहार में देखने को मिला रहा है युवाओ का कहना है की हम ने खूब मेहनत की है उसके बाद भी सरकार हमारी मेहनत पर पानी फेर रही है सरकार द्वारा यह योजना लागु करना गलत है युवाओ कहना है की खूब मेहनत कर सेना में भर्ती हो जाते है लेकिन चार साल की नौकरी मंजूर नहीं है विरोध कर रहे युवाओ ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की अपील की है
ये भी पढ़े – Agnipath Protests – क्या अग्निपथ योजना सरकार का गलत फैसला, यूपी-बिहार-राजस्थान-हरयाणा में अग्निपथ पर फैली आग