हरियाणा के जिला पानीपत की बेटी ने Mrs United Nations 2022 में विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में 62 देशों की प्रतिभागियों ने भाग लिय। जिसमें प्रियंका जुनेजा ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इस खिताब में जीत का ताज अपने नाम किया। बता दें कि Priyanka Juneja मिसेज इंडिया-2020 का भी खिताब में अपने नाम कर चुकी हैं | Corona काल के समय यह प्रतियोगिता ऑनलाइन हुई थी।
पिता विश्व पटल पर विश्व सुंदरी (World Beauty) के तौर पर Priyanka Juneja ने जो मुकाम हासिल किया है उसने न केवल प्रदेश का बल्कि पूरे देश को इस बेटी पर गर्व है। सभी प्रतिभागियों के प्रतिभा के साथ-साथ उनके रहन-सहन, पहनावे, उनके द्वारा समाज मे किए गए कार्यों को भी इस खिताब में जीत के लिए आधार बनाया गया। पानीपत की बेटी ने किया सुंदरता में मुकाम हासिल किया । Priyanka Juneja की माने तो उन्होंने इस खिताब के लिए काफी मेहनत की और पिछले काफी समय से वह इस खिताब के लिए अपनी तैयारियां भी कर रही थीं। वहीं अब मुकाम हासिल होने के बाद उनका यही कहना है कि हरियाणा की बेटी कुछ भी कर सकती है।

Priyanka की मां ने कहा कि बचपन से ही काफी तेज थी। उसे आत्मनिर्भर रहना बहुत पसंद था। उन्होंने कहा कि बचपन से ही वह अपने आप ही सब सीख लेती थी। उन्होंने बताया कि Collage से University तक का सफर में हमेशा ही पहले स्थान पर रहती थी। जब बच्चे सफलता हासिल करते हैं तो माता-पिता बहुत अच्छा लगता है। Priyanka Juneja ने कहा कि आज महिला आत्मनिर्भर और महिलाओं को आगे लाने के लिए सरकार तमाम कदम उठा रही है, लेकिन खुद महिलाओं को भी सशक्त होना होगा और उनको यह समझना होगा कि कोई काम छोटा नहीं होता और कोई काम इतना भी बड़ा नहीं कि जिसे महिलाएं ना कर सके। उन्हें खुद आगे आकर अपने सपनों को उड़ान देनी होगी।
ये भी पढ़े – Rajasthan Third Grade Teachers transfer Schim: क्या ट्रांसफर के लिए फिर से करना होगा आवेदन? जानिए राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर्स ट्रांसफर से जुडी हर खबर