IMG-Reliance Deal, Mukesh Ambani RIL Will Buy IMG Worldwide: मुकेश अंबानी भारत के ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति हैं। इस साल उनका नाम विश्व के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में भी आया है। उन्होंने इस बार कई अमेरिकी उद्योगपतियों को भी पीछे छोड़ दिया। इस समय मुकेश अंबानी निवेश में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हाल ही में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 24 हजार करोड़ रुपए में फ्यूचर ग्रुप के साथ डील की है (IMG-Reliance Deal)। फिलहाल यह डील अमेज़न की आपत्ति की वजह से दिल्ली हाईकोर्ट में अटकी हुई है, लेकिन अब बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने एक अमेरिकी कंपनी IMG Worldwide LLC में दिलचस्पी दिखाई है।
IMG-Reliance Deal: 52 करोड़ रुपये में मुकेश अम्बानी खरीद रहे हैं अमेरिकी कम्पनी IMG
स्पोर्ट्स क्षेत्र में निवेश के मामले में भी मुकेश अंबानी कभी पीछे नहीं रहे हैं। आईपीएल में वह सबसे महंगी टीमों में से एक मुम्बई इंडियन्स के मालिक हैं जिसे उनकी पत्नी नीता अंबानी संभालती हैं, और उससे वह हर साल करोड़ों रूपये कमाते हैं। स्पोर्ट्स के क्षेत्र में ही एक और निवेश करते हुए मुकेश अम्बानी IMG-Reliance ज्वाइंट वेंचर में IMG Worldwide LLC की हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। यह डील 52 करोड़ रुपये में हो रही है। जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज IMG Worldwide LLC के साथ मिलकर स्पोर्ट मैनेजमेंट के व्यवसाय में हैं। इस डील के पूरे होने के बाद IMG रिलायंस पूरी तरह से रिलायंस ग्रुप की एक सब्सिडियरी हो जाएगी। डील के सफल होने के बाद ज्वाइंट वेंचर के नाम मे भी बदलाव किया जाएगा।
2010 से साथ में काम कर रही थी कंपनियां
रिलायन्स इंडस्ट्रीज ने साल 2010 में ही आईएमजी (IMG Worldwide) के साथ जॉइंट वेंचर में काम करना शुरू कर दिया था। इस डील का मकसद भारत मे स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट के व्यवसाय को आगे बढाना था। अगर IMG ग्रुप की बात की जाए, तो यह ग्रुप स्पोर्ट्स हीं नही बल्कि इवेंट्स, माीडिया और फैशन बिजनेस में भी है। आईएमजी ग्रुप (IMG Worldwide) का बिजनेस भारत सहित 30 देशोन में फैला हुआ है। रिलायन्स इस ग्रुप की हिस्सेदारी अधिकतम 52.08 करोड़ रुपये में खरीदेगा। आईएमजी ग्रुप काफी सारे इवेंट्स का आयोजन करता है। लैक्मे फैशन वीक का भी आयोजन भारत में इस ग्रुप के द्वारा ही किया जाता हैं।