मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना-
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के हर परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ने की अपील की ताकि कभी बीमार होने या दुर्घटना होने पर परिवार को बडे़ आर्थिक खर्च की चिंता ना रहे |मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ने वाले परिवारों को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और परिवार की महिला मुखिया को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेगा |
जानिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है-
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 1 मई 2021 को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा इस योजना का आरंभ किया गया। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सरकारी एवं योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर लाभार्थी को ₹5 लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा 27 मार्च 2021 को एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने इस योजना की तैयारियों को लेकर जानकारी ली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा कहा गया कि राज्य के नागरिकों को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना के माध्यम से ओपीडी में निशुल्क चिकित्सा का लाभ पहले से प्राप्त हो रहा था |
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?-
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये आपको सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी। इसे आप sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट लिंक पर जाकर बना सकते है।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपनी एसएसओ आईडी से log-in करें।
- आपको यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला फ्री और दूसरा आप अपनी निर्धारित श्रेणी के अनुसार दोनो में से एक विकल्प को चुन सकते है
- फ्री श्रेणी के अंदर राज्य के कृषक (लघु एवं सीमांत) SMF पर, संविदाकर्मी अपनी श्रेणी कोंट्राक्टुअल पर तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार कोविड19 एक्स Gratia पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपने जनआधार नम्बर अथवा जनआधार पंजीयन रसीद नम्बर सॉफ्टवेयर में दर्ज कर सर्च करें।
- परिवार के सभी सदस्यो के नाम आपको सॉफ्टवेयर में दिखाई देंगे जिनमें से किसी भी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर करना होगा जिसके लिये आधार कार्ड में दर्ज कराये हुए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को सॉफ्टवेयर में सबमिट कर ई-सिग्नेचर करना होगा। तत्पश्चात श्रेणी अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद आप पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट प्रिंट कर पायेंगे।
- Paid श्रेणी के परिवार आवेदन Submit करने पर सॉफ्टवेयर आपको ऑनलाइन पेमेंट माध्यम पर लेकर जायेगा जहां पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रूपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के पश्चात पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट का प्रिंट लिया जा सकेगा।