MX Player लेकर आ रहा हैं Indori Ishq, ब्रेकअप के बाद कि जबरदस्त कहानी

एक समय था जब एम एक्स प्लेयर केवल एक टूल हुआ करता है जिसका इस्तेमाल करते हुए हम सभी अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड की हुई वीडियोस देखते थे या फिर थर्ड पार्टी सोर्सेज की ऑनलाइन वीडियोस स्ट्रीम करते थे। लेकिन अब एम एक्स प्लेयर बिल्कुल बदल चुका है। अब आपको एम एक्स प्लेयर पर न केवल पुराने वाले एम एक्स प्लेयर की सुविधाएं मिलेगी बल्कि साथ में काफी सारे शानदार वेब शो एम एक्स प्लेयर खुद बनाकर भी प्रोवाइड करता है वह भी फ्री में।

MX Player पर आपको काफी सारे Web Shows और फिल्में देखने को मिल जाती हैं। आश्रम जैसे काफी सारे वेब शोज ने MX Player को अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान दिलाने में भी मदद की हैं। हाल ही ने MX Player के आगामी वेब शो ‘इंदौरी इश्क’ (Indori Ishq) का ट्रेलर रिलीज किया हैं, ट्रेलर को देखकर लग रहा हैं कि शो वाकई में धमाल मचाने वाले हैं।

10 जून को MX Player पर रिलीज हो रही हैं Indori Ishq सीरीज

4 दिन पहले एम एक्स प्लेयर के यूट्यूब चैनल पर आगामी एमएक्स ओरिजिनल वेब शो इंदौरी इश्क का ट्रेलर रिलीज किया गया था और काफी कम समय ट्रेलर ने काफी सुर्खियां बटोरी। लोग सोशल मीडिया पर ट्रेलर की तारीफ भी करते हुए नज़र आये। Indori Ishq एमएक्स प्लेयर पर 10 जून को रिलीज हो रहा है और ट्रेलर देखने के बाद फैंस इसके लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

इस ट्रेलर में एक शानदार लव स्टोरी या फिर कहा जाए तो ब्रेकअप स्टोरी दिखाई जा रही हैं। छोटे शहर का लड़के का प्यार और ब्रेकअप के बाद उसकी जिंदगी इस शो में दिखाई गई हैं। कैसे उसके लिए अपने प्यार को भूलना मुश्किल होता हैं, इसकी कहानी इस शो में दिखाई जाएगी।

Indori Ishq में Ritvik Sahore निभा रहे हैं ‘कुनाल’ का किरदार

अगर MX Player पर 10 जून को रिलीज हो रही ट्विस्ट वाली लव स्टोरी यानी कि सीरीज Indori Ishq की कास्ट की बात की जाए तो इस सीरीज में Ritvik Sahore मुख्य भूमिका में हैं। रित्विक के अलावा सीरीज मे वेदिका भंडारी, आशय कुलकर्णी, धीर हीरा, डोना मुंशी, तिथि राज और मीरा जोशी मुख किरदारों को निभा रहे हैं।

रित्विक शो में में कुणाल का किरदार निभा रहे हैं जो स्कूलिंग के बाद इंदौर छोड़कर कॉलेज के लिए मुम्बई चला जाता हैं। उसकी लाइफ में उत्तर चढाव आते हैं और उसकी गर्लफ्रैंड उसे किसी और के लिए छोड़ देती हैं। इसके बाद कुनाल की ज़िंदगी और भी खराब हो जाती हैं, वह नशे करने लगता हैं। अब देखना यह हैं कि क्या वह अपनी इस हालत से मूव ऑन कर पाता है या नहीं।

Leave a Comment