Narzo 10 Vs RealMe 6 detailed Comparison: इस समय स्मार्टफोन कंपनियों में काफी तगड़ी होड़ मची हुई है। काफी सारी स्मार्टफोन कंपनियां हर साल एक नहीं बल्कि 5 से 6 स्मार्टफोन भी लॉन्च कर रही है ताकि वह अपने स्मार्टफोन में हर तरह के बजट में हर तरह के फीचर्स दे सके। हर स्मार्टफोन कंपनी चाहती है कि वह टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे एडवांस रहें और अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर दे सके। यही कारण है कि हर साल एक ही कंपनी कई फोन लांच कर देती है और कई बार तो इन फोन का दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन से कम और खुद की कंपनियों के स्मार्टफोन से ही ज्यादा कंपटीशन हो जाता है। आज हम RealMe Narzo 10 Vs RealMe 6 की बात कर रहे हैं। तो आइये जानते हैं कौनसा फ़ोन है अधिक बेहतर?
Narzo 10 Vs RealMe 6 कीमत
स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करने से पहले हम दोनों फ़ोन की कीमत के बारे में बात करेंगे। अगर कीमत की बात की जाए तो RealMe Narzo 10 वाकई में काफी बेहतर है। जिन लोगों का एक बजट स्मार्टफोन खरीदना है उनके लिए RealMe Narzo 10 का बेस वर्जन वाकई में काफी बेहतर रहेगा। लेकिन जिनका बजट ज्यादा है तो वह जरूर RealMe 6 की तरफ जाए क्योंकि बैटरी बैकअप को छोड़कर RealMe 6 हर बात में RealMe Narzo 10 से बेहतर है।
स्पेसिफिकेशन्स में कौन सा फ़ोन है बेहतर?
प्रोसेसर : RealMe 6 में आपको MediaTek G90T प्रोसेसर मिलता है जबकि RealMe Narzo 10 में MediaTek G80 मिलता है। यानी की यहाँ RealMe 6 बेहतर है।
डिस्प्ले : RealMe 6 में आपको 6.5-inch FHD+ LCD (1080*2400 pixels) की 90Hz डिस्प्ले मिलेगी। वही दूसरी तरफ़ RealMe Narzo 10 में आपको 6.5-inch HD+ LCD (720*1600 pixels) की 60Hz डिस्प्ले मिलेगी। यानी की यहाँ भी RealMe 6 ही बेहतर है।
कैमरा : RealMe 6 के रियर कैमरा में आपको 64 MP, f/1.8 + 8MP, f/2.3 + 2MP, f/2.4 + 2MP, f/2.4 का सेटअप मिलता है। जबकि RealMe Narzo 10 में आपको 8MP, f/2.3 + 2MP, f/2.4 + 2MP, f/2.4 का सेटअप मिलता है। अगर फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो आपको दोनों ही फ़ोन में 16MP का f/2.0 का कैमरा मिल सकता है।
बैटरी : RealMe 6 में आपको 4,300 mAh की बैटरी मिलती हैं। इस फोन में आपको 30W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता हैं। वही आपको Narzo 10 में 18W की फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल जाती हैं।
Narzo 10 Vs RealMe 6: कौन सा फ़ोन ख़रीदें?
अगर आपने इन दोनों में से किसी फ़ोन को खरीदने का मन बना लिया है तो आपका डिसीजन ठीक हैं क्योंकि यह दोनों फ़ोन ही कमाल के हैं। और अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो आप Narzo 10 खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आप थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने को तैयार है तो RealMe 6 सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।