Neha Kakkar’s Baby Bump Pic Got Viral: सिंगर नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने की खबर से सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़, आप भी देखें!

Social Media Is Flooded With Neha Kakkar Meme After Her Pregnancy Announced: नेहा कक्कड़ बॉलीवुड इंडस्ट्री और पंजाबी गानों की सबसे लोकप्रिय और बेहतरीन कलाकारों में से एक है। अपने लोकप्रिय गानों और शानदार आवाज के चलते वह भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुकी है। हाल ही में सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी हुई थी। पर अभी उनकी शादी को 2 महीने भी पूरे नहीं हुए थे कि पति रोहनप्रीत और नेहा कक्कर की तरफ से घर में नए सदस्य के आने खबर आने लगी। सोशल मीडिया के माध्यम से सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने नेहा के प्रेग्नेंट होने की खबर दी है। नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में ‘ख्याल रख्या कर’ लिखा है।

Neha Kakkar Meme After Her Pregnancy Announced

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके दी खुशखबरी

लोकप्रिय गायिका नेहा कक्कड़ ने आपने प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दी जिसमें उन्होंने और अपने बेबी बंप पर हाथ लगा रखा था और उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने उन्हें पीछे से गले लगा रखा था। कैप्शन में उन्होंने पति रोहनप्रीत की तरफ इशारा करते हुए लिखा कि ‘ख्याल रख्या कर’। अगर कैप्शन की बात की जाए तो यह कैप्शन उनके गाने से लिया गया है जिसे पूरे भारत में काफी पसंद किया गया था। नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत की यह मनमोहक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

Neha Kakkar’s Baby Bump Pic Got Viral: जानें क्या था नेहा के इंस्टाग्राम पोस्ट पर रोहनप्रित का रिएक्शन 

सिंगर नेहा कक्कड़ ने खूबसूरत इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की सूचना दी थी कि वह प्रेग्नेंट है। नेहा के कैप्शन के अनुसार ही अपना कमेंट निर्धारित करते हुए पति रोहनप्रीत ने नेहा के पोस्ट पर टिप्पणी देते हुए लिखा कि ‘अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू’। बता दें कि यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और ऐसे लाखों लोगों के द्वारा लाइक किया जा चुका है। म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री और यहां तक कि विदेशों से भी नेहा कक्कड़ और उनके पति सिंगर रोहनप्रीत को बधाइयां दी जा रही है। नेहा कक्कर के फैंस सोशल मीडिया द्वारा आने वाले नए मेहमान के लिए बधाइयां भी दे रहे हैं।

अक्टूबर में हुई थी नेहा और रोहनप्रित की शादी

बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी अक्टूबर के महीने में हुई थी। कोरोना के चलते कुछ नियमों की वजह से शादी में अधिक लोग तो नजर नहीं आए लेकिन काफी सारे इनफ्लुएंसर और म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी में गए थे। नेहा और रोहनप्रित की शादी अक्टूबर के महिने में चंडीगढ़ में पूरी रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। शादी के तुरंत बाद ही नेहा और रोहनप्रित हनीमून के लिए दुबई रवाना हो गए थे, जहाँ से उन्होंने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कई तस्वीरें भी शेयर की।

25 साल की उम्र में शादी नहीं करना चाहते थे नेहा और रोहनप्रित

बता दें कि हाल ही में शादी के बाद नेहा और रोहनप्रित कपिल शर्मा के शो पर गए थे, जहाँ नेहा ने खुलासा किया कि रोहनप्रित 25 साल की उम्र में शादी नहीं करना चाहते थे। यह दोनों पहले से ही रिलेशन में थे लेकिन नेहा बढ़ती उम्र की चिंता की वजह से शादी करना चाहती थी। पहले रोहनप्रित ने शादी के लिए मना किया लेकिन आखिर में वह मान गए और दोनों ने अक्टूबर में चंडीगढ़ में रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली। बता दें कि रोहनप्रीत की उम्र 26 की है और नेहा की उम्र 32 वर्ष है।

Neha Kakkar की Baby Bump PIC Viral होते ही इंटरनेट पर Memes की बाढ़

नेहा कक्कड़ के माँ बनने की खबर के वजह से सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक Memes भी शेयर किए जाने लगे हैं। यहाँ देखें कुछ Memes:

https://twitter.com/UP_wla_sherlock/status/1339799358212960258?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1339799358212960258%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fsocial-media-is-flooded-with-neha-kakkar-meme-after-her-pregnancy-announcement%2F809691

https://twitter.com/Keshu_02/status/1339791262887464962?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1339791262887464962%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fsocial-media-is-flooded-with-neha-kakkar-meme-after-her-pregnancy-announcement%2F809691

https://twitter.com/humourboykrish/status/1339819351382269953?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1339819351382269953%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fsocial-media-is-flooded-with-neha-kakkar-meme-after-her-pregnancy-announcement%2F809691

https://twitter.com/BengaliSanghi/status/1339790682668421122?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1339790682668421122%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fsocial-media-is-flooded-with-neha-kakkar-meme-after-her-pregnancy-announcement%2F809691

 

Leave a Comment