Hyundai Creta का सस्ता मॉडल हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स के बारे में

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वर्तमान में हुंडई मोटर्स की गाड़िया भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती है और हुंडई की जो गाड़ी वर्तमान में सबसे अधिक खरीदी जा रही है वह Hyundai Creta हैं। शानदार लुक्स के साथ आने वाली Creta फीचर्स के मामले में भी भरपूर हैं। पिछले साल Hyundai Creta को नए लुक और बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किया था जिसके बाद से इसकी सेल्स पहले से भी काफी ज्यादा बढ़ गयी। हाल ही में हुंडई मोटर्स ने Hyundai Creta का एक नया मॉडल लॉन्च किया है जो अन्य मॉडल के मुकाबले सस्ता है और फीचर्स की भी कोई कमी इसमें नजर नहीं आती है।

Hyundai Creta का नया मॉडल SX एग्जीक्यूटिव ट्रिम उतारा गया बाजार में

Hyundai ने अपना जो New Creta Model बाजार में उतारा हैं वो SX एग्जीक्यूटिव ट्रिम वेरियंट हैं जो पेट्रोल और डीजल, दोनों के लिए सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ रहा हैं। इस नये मॉडल्स में से कुछ फीचर्स हटाये गए हैं लेकिन लगभग सभी आवश्यक फीचर्स यहां उपलब्ध हैं। हुंडई क्रेटा के इस नए SX एग्जीक्यूटिव ट्रिम के 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट को 13.18 लाख रुपये में और 1.5-लीटर डीजल (MT) वेरिएंट को 14.18 लाख रुपये में बेचा जा रहा हैं। इस अनुसार अगर देखा जाए तो पेट्रोल और डीजल दोनो क्रेटा वेरियंट्स के मुकाबले यह नया मॉडल 78,80 रुपये सस्ता हैं। मई में हुंडई क्रेटा की 7,527 मॉडल्स बिके थे जिससे यह तो साफ है कि क्रेटा को लेकर ग्राहकों में काफी क्रेज है।

जाने Hyundai Creta SX Executive Trim वैरीअंट के फीचर्स के बारे में

क्योंकि इस वैरीअंट को खरीदने में करीब ₹78800 का फायदा हो रहा है तो जाहिर सी बात है कि कुछ फीचर्स ऐसे जरूर होंगे जो इस कार से हटाए गए होंगे लेकिन उसके बावजूद भी कार में काफी सारे फीचर्स मौजूद हैं। इस कार में मौजूद पिक्चर की बात की जाए तो इस कंपनी से आपको ब्लूटूथ माइक, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, शार्क फिन एंटीना, रिअर व्यू कैमरा और यूएसबी पोर्ट दिए जाएंगे और इसके बाद आप आफ्टरमार्केट भी काफी कुछ लगवा सकते हो। इस मॉडल का पेट्रोल इंजन 113 bhp तक पावर और 144 Nm तक टॉर्क जेनरेट करता हैं और वही अगर डीजल इंजन की बात की जाए तो यह 113 bhp की टॉप पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता हैं।

Leave a Comment