Kia Electric Car : साउथ कोरियन ऑटो मोबाइल निर्माता कंपनी Kia ने भारत में अपने कदम रखने के कुछ समय बाद ही बेहतरीन सेल्स प्राप्त करना शुरू कर दी थी। Kia कि कुछ कारो का नाम वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में भी शामिल होने लगा है। कहा जाता है कि ऑटोमोबाइल कंपनी किया अपने कारों में कम कीमत में बेहतरीन और लग्जरी फीचर्स देती है जिसकी वजह से इनकी कारे काफी हाईटेक लगती है और लोग उन्हें पसंद करते हैं। फिलहाल ईंधन की बढ़ती हुई कीमतों की वजह से और पर्यावरण में आ रहे नकारात्मक बदलावो की वजह से लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं। ऐसे में काफी सारी कंपनियां अपने आप को ऑल इलेक्ट्रिक बनाने में लगी हुई है और धीरे-धीरे अपनी इलेक्ट्रिक कारें लांच कर रही है तो Kia कैसे पीछे रह सकती है। Kia जल्द ही बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार उतारने वाली है और हाल ही में किया ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है।
Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी Kia EV6
The Kia EV6. The embodiment of Kia’s new design philosophy, 'Opposites United'.#Kia #EV6 #MovementThatInspires #KiaEV6 pic.twitter.com/ZgteZl7nxn
— Kia UK (@KiaUK) March 15, 2021
यह बात पहले ही सामने आ गयी थी किआ अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के लिए एक नया प्लेटफार्म तैयार कर रही हैं। इस प्लेटफार्म को EV6 का नाम दिया गया हैं और Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार को Kia EV6 के नाम से बाजार में उतारा जाएगा। Kia की इस कार का एक मेगा ऑनलाइन इवेंट के दौरान वर्ल्ड प्रिमियर किया जाएगा। हाल ही में Kia ने अपने सोशल हैंडल्स पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 की तस्वीरें साझा की हैं। कुछ दिनों पहले ही Kia ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कार का फर्स्ट लुक भी साझा किया था। Kia के द्वारा साझा की गई इन तस्वीरों में कार को इंटीरियर और एक्सटीरियर को साफ देखा जा सकता हैं। तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता हैं Kia की इस क्रॉसओवर कार का इंटीरियर एक्सटीरियर दोनों ही वाकई में शानदार हैं।
जाने क्या होगा Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार में खास?
साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी Kia ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को वाकई में काफी खास बनाया हैं। अपनी डीजल और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की तरह ही Kia ने अपनी इलेक्ट्रिक कार में भी काफी सारे एडवांस फीचर्स दिए हैं। किआ ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर तैयार किया है। इस कार में एक लंबा चौड़ा ऑडियो विजुअल नेविगेशन (AVN) सिस्टम दिया गया हैं जो कार के इंटीरियर को काफी खास बनाता हैं। इस कार में हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडिशनिंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस कार को केवल 18 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा और एक बार चार्ज करने के याद इस कार को 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।