PM Kisan Scheme: अगस्त से फिर आएंगे किसानों के खाते में 2000 रुपए, चेक कर लें लिस्ट में अपना नाम!

Next instalment of PM Kisan Sammaan Scheme: प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 2000 रूपये की अगली क़िस्त 1 अगस्त से सभी किसानों के खाते में आएगी। इस बार करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल सकता है। हाल ही में मोदी सरकार ने देश के किसानों की सहायता करने और कृषि को बढ़ावा देने के लिए PM Kisan Samman Nidhi scheme लागू की जिसके तहत किसानों को साल भर में 6000 रुपए प्रदान किए जाते हैं।

कृषि मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि 1.3 करोड़ किसानों के खातों में आवेदन के बाबजूद ये पैसा नहीं आ सका, क्युकी या तो उनके रिकॉर्ड में गड़बड़ी है या फिर उनके पास आधार नहीं है। इस दौरान PM Kisan Samman के CEO का कहना है कि ‘अगस्त में भेजा जाने वाला पैसा स्कीम की छठीं किश्त होगी। और अब तक PM Kisan yojna के तहत 9.54 करोड़ का डाटा वेरीफाई हो चुका है।’ गौरतलब है कि इस योजना के अंतर्गत जो भी पैसा भेजा जाएगा उसका लाभ साढ़े नौ करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा।

PM Kisan Samman Nidhi योजना की नयी अपडेट

केंद्र सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए नयी अपडेट जारी की है। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। जिसके लिए सभी लाभार्थी किसानों को अपने बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए फॉर्म भरना होगा। आवेदन प्राप्त करने के 14 दिनों के भीतर बैंकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिए जायँगे।

रिकॉर्ड ठीक हैं या नहीं कैसे चेक करें?

रिकॉर्ड की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग इन करना होगा। जहाँ पर ‘Farmers Corner’ टैब दिया गया है। यहाँ पर आप अपना रिकॉर्ड चेक और सही करने के साथ ही योजना के लिए नया आवेदन भी कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आपने पहले आवेदन किया है और आपका आधार (Aadhaar) ठीक से अपलोड नहीं हुआ है या किसी वजह से आधार नंबर गलत दर्ज हो गया है तो इसकी जानकारी भी इसमें मिल जाएगी। फार्मर कॉर्नर में किसानों को खुद से ही पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड करने का भी विकल्प भी दिया जाता है।

इसके अलावा इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची भी अपलोड कर दी है। अपने आवेदन के स्टेटस की जानकारी किसान आधार संख्या/बैंक खाता/मोबाइल नंबर के जरिये भी पता कर सकते हैं। इसके अलावा योग्य किसानों के नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं।

PM Kisan Samman योजना के तहत अपना स्टेटस कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट का होम पेज खुलने पर आपको ‘Farmers Corner’ टैब पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद मेनू में आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जिनमे से ‘beneficiary List’ पर क्लिक करना होगा।
  4. ‘beneficiary List’ पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ पर आप अल्फाबेटिकली अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  5. इस लिस्ट के जरिये आप अपना और अपने गांव के सभी लोगों के बारे में भी जान सकते हैं कि इस स्कीम के लाभार्थी के तौर पर शामिल किया गया है या नहीं।

PM Kisan Samman हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबर्स की सुविधा

PM Kisan Samman Nidhi Yojna मोदी सरकार की सबसे बड़ी किसान योजना है इसलिए किसानों को कई तरह की सुविधाएं भी दी गयी हैं। PM Kisan Samman हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबर्स के जरिये देश के किसी भी हिस्से का किसान सीधे कृषि मंत्रालय से संपर्क कर सकता है।

  • पीएम किसान सम्मान योजना टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान सम्मान योजना हेल्पलाइन नंबर:155261
  • पीएम किसान सम्मान योजना लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान सम्मान योजना की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  • सम्मान योजना की ई-मेल आईडी है: [email protected]

Leave a Comment