Nikki Tamboli Bold Look – निक्की तम्बोली ने फ्रंट कट ड्रेस में आयी नज़र

निक्की तम्बोली बोल्ड लुक – अगर आपने सलमान खान शो बिग बॉस को देखा है तो कोई शक नहीं की आप इस अभिनेत्री को नहीं जानते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिग बॉस फेम निक्की तंबोली के बारे में जो इन दिनों किसी बड़े प्रोजेक्ट की तलाश में हैं। सूत्रों के मुताबिक में यह दावा किया जा रहा है कि निक्की तम्बोली जल्द ही टीवी पर डेब्यू कर सकती हैं। हालांकि अभी तक इस बात का सही से खुलासा नहीं हुआ है की निक्की तम्बोली किसी सीरीयल या डायरेक्ट के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी। यह अभिनेत्री अभी तक परदे पर नहीं आयी लेकिन इसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तहलका मचा रखा है। पार्टीज और इवेंट्स में निक्की अपने ड्रेसिंग सेंस और बोल्ड लुक से हर किसी को लुभा लेती है।

Nikki Tamboli Bold Look – क्या निक्की उर्फी जावेद को दे सकती हैं टक्कर ?

हाल ही में निक्की तम्बोली की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उन्होंने बोल्डनेस की सभी हदें पार कर दी है। उनके फैंस ने उनसे कुछ सवाल भीं पूछे है जिनमे से एक सवाल था की क्या वह उर्फी जावेद को टक्कर देंगी अपने बोल्ड अंदाज़ से। पिछले दिनों निक्की तम्बोली एक पार्टी के दौरान स्पॉट हुई थी जहाँ पर निक्की तम्बोली फ्रंट कट ड्रेस में आईं थीं नजर। निक्की की ये ड्रेस इतनी बोल्ड थी कि इसमें उनके क्लीवेज साफ नजर आ रहे थे।

Nikki Tamboli Bold Look

यह भी पढ़ें – Nikki Tamboli – निक्की तंबोली ने डीप येलो आउटफिट में मचाया तहलका

निक्की तम्बोली का एक पार्टी के दौरान साफ़ नज़र आया क्लीवेज – 

Nikki Tamboli Bold Look – इतना ही नहीं अपनी पिंक टॉप वाली ड्रेस में निक्की के पेट और कमर का हिस्सा साफ नजर आ रहा था। निक्की की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जो की उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं। निक्की की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स वैसे तो हैरान हैं, लेकिन तारीफ किए बिना भी नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने निक्की की तारीफ करते हुए कहा है कि वो क्लीवेज ड्रेस में उर्फी जावेद और बाकी की एक्ट्रेस को पीछे छोड़ रही हैं निक्की तम्बोली।

Leave a Comment