Nikki Tamboli Oops Moment – निक्की तंबोली ने पहनी इतनी टाइट ड्रेस, कपड़ों को ठीक करते समय हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार।

Nikki Tamboli Oops Moment – आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री से जो अक्सर अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेके सुर्ख़ियों में बनी रहती है। निक्की तंबोली जो की आये दिन चर्चा में बनी रहती है। निक्की तम्बोली ने एक पार्टी मे पहनी इतनी टाइट ड्रेस जिसकी वजह से उन्हें उस गलती के लिए चुकानी पड़ी बड़ी कीमत। 

Nikki Tamboli Oops Moment – निक्की तंबोली काफी बार ड्रेस सही करती नज़र आयी 

हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान निक्की तम्बोली परफेक्ट पोज हासिल करने के लिए फोटोशूट के दौरान अपनी टाइट ड्रेस को एडजस्ट करते हुई देखी गयी जिसके चलते वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई। आपको बता दें की इस बार अभिनेत्री अपने लेटेस्ट लुक को लेकर छाई हुई हैं।

निक्की तंबोली के एक इवेंट में आने के बाद उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। निक्की तम्बोली की शॉर्ट ड्रेस के पिछे वाले हिस्से में इतना फैब्रिक था कि वह पोज देते हुए वीडियो में उसे बार-बार एडजस्ट करती नजर आईं।

यह भी पढ़ें – निक्की तंबोली उप्स मोमेंट का शिकार हो रहा है वीडियो वायरल

Nikki Tamboli Oops Moment – निक्की कर चुकी है सलमान खान को अपनी बातों से प्रभावित

आपको बता दें की निक्की तंबोली बिग बॉस – 14 का हिस्सा भी रह चुकी है। निक्की ने इस के अलावा शो के होस्ट और मशहूर अभिनेता सलमान खान को भी अपनी बातों से प्रभावित किया। सलमान खान को अक्सर निक्की तम्बोली के जगह पर एक्टिंग करते देखा जाता था।

निक्की ने कुछ बेहद बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की है सीरीज के इस एपिसोड में “राइजिंग द टेम्परेचर ऑफ इंस्टाग्राम वर्ल्ड”। निक्की ने व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है जिसकी वजह से उनका लुक और भी ग्लैमरस नज़र आ रहा था और वह काफी हॉट भी लग रही थी। 

निक्की को मिली तरह तरह के रिएक्शंस – 

Nikki Tamboli Oops Moment – इवेंट के दौरान निक्की ने अपने लुक को हाई हील्स के साथ पेयर किया। इसके साथ ही निकी तम्बोली के खुले बाल और मेकअप ने उनके लुक में जान डाल दी। निक्की के लुक पर फैन्स की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आयी है।

उनके फैंस का कहना है की उन्हें इतनी टाइट और बोल्ड ड्रेस नहीं पहनी चाहिए थी क्यूंकि वह गिर सकती थी और कहीं उनके फैंस कह रहे हैं की वो ड्रेस उनके ऊपर बेहद जच रही थी। 

Leave a Comment