निरहुआ के जख्मी हाथों को देख आम्रपाली दूबे ने कर डाला Kiss – भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं, निरहुआ की फिल्में हो और उनमें रोमांस ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। अभिनेता हर फिल्म में अपनी को-स्टार के साथ रोमांस करते हुए नजर आते हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी सबसे फेवरेट जोड़ी मानी जाती है, अक्सर इन्हें एक साथ बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, बता दे दोनों ने एक साथ कई फिल्में की हैं और इनकी जोड़ी हमेशा सुपरहिट रही है।
इस बीच निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में आम्रपाली निरहुआ को किस करते हुए दिख रही हैं। वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वायरल हो रहे इस भोजपुरी गाने का नाम ‘जुबां नहीं फेल होई हो’ है। इस गाने की वीडियो में आप दे सकते हैं कि निरहुआ काफी उदास नजर आ रहे हैं, वह जंगल में लकड़ी काटते हुए दिख रहे हैं तभी अमरपाली दुबे उनके पास आती हैं और उनका मूड ठीक करने के तरीके आज़माने लगती हैं।
वहीं वीडियो के एक सीन में निरहुआ के हाथ जख्मी दिख रहे हैं, तभी और आम्रपाली उनके पास आती है और उनके हाथों पर किस करने लगती हैं। इस वीडियो में निरहुआ ने धोती- कुर्ता पहना हुआ तो वही एक्ट्रेस भी सूट में खूबसूरत और सिंपल दिख रही है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। बता दे इस (Zubaan Nahin Fail Hoyi Ho) गाने के लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे हैं, वही इसका म्यूजिक ओम झा ने दिया है वीडियो को करीब 3 हफ्ते पहले एंटरटेन रंगीला नाम के चैनल से यूट्यूब पर अपलोड किया गया है और इस पर अब तक 583k व्यूज़ जा चुके हैं।
View this post on Instagram
बता दे निरहुआ और आम्रपाली का ये गाना ‘गबरू’ फिल्म का है। इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अलावा माया यादव, नासिर काज़ी, सोनिया मिश्रा, संजय वर्मा और संजय पांडे जैसे कलाकार को देखा जा सकता है।
ये भी पढ़े – Mouni Roy: बार्बी डॉल बनी मौनी रॉय, क्यूटनेस से चुरा ले गईं हर किसी का दिल!
View this post on Instagram
View this post on Instagram