Nisha Guragain: निशा गुरगैन ने कश्मीरी लुक में लगाई आग, खूबसूरती देखकर दीवाने हुए लोग!

Nisha Guragain: निशा गुरगैन ने कश्मीरी लुक में लगाई आग, खूबसूरती देखकर दीवाने हुए लोग!

Nisha Guragain: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर निशा गुरगैन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है, दरअसल निशा एक इनफ्लुएंसर होने के नाते अपना काफी वक्त सोशल मीडिया पर ही बिताती हैं और इस दौरान यह अपनी तस्वीर और वीडियो वहां साझा करती रहती हैं। 

बता दे सोशल मीडिया पर ज्यादातर निशा के रिवीलिंग लुक (Nisha Guragain Hot Pics) ही देखने को मिलते हैं, एक्ट्रेस अक्सर शॉर्ट ड्रेसेस में फोटो शेयर करती है, लेकिन इसी बीच इन्होंने कश्मीरी लुक में फोटोशूट करवाया है जिसने यह बेहद ही प्यारी लग रही है। 

निशा गुरगैन ने कश्मीरी लुक में लगाई आग

कश्मीरी लुक में शेयर की तस्वीरें! 

दरअसल हाल ही में निशा गुरगैन वेस्ट बंगाल के पहाड़ी इलाके दार्जिलिंग में छुट्टियां मनाने पहुंची, इस दौरान इन्होंने कुछ मेमोरी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ भी शेयर की, इस दौरान निशा कश्मीरी पहनावे में नजर आई। निशा ने इस दौरान रेड कलर की एक बेहद ही प्यारी कश्मीरी ड्रेस पहनी हुई थी, 

Also Read  Indian Idol 12 Pawandeep Rajan: उत्तराखंड के पवनदीप राजन इंडियन आइडल में मचा रहे हैं धमाल, अब तक जीत चुके हैं इतने सिंगिंग शो, जानिए!

इस कश्मीरी अवतार में अदाकारा (Nisha Guragain New look)  हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही थी, खुले वालों और न्यूड मेकअप के साथ निशा ने अपने प्यारे से लुक को कंप्लीट किया। फोटोशूट के दौरान निशा गुरगैन ने एक से बढ़कर एक पोज़ दिए और हर पोज़ में इनका ये कश्मीरी अवतार लोगों का दिल लूटकर ले गया, एक्ट्रेस की प्यारी सी मुस्कान ने फैंस के दिलो पर पर इस तरह से वार किया कि वह उनके दीवाने हो गए। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NishaGuragain (@iamnishaguragain)

सोशल मीडिया पर साझा किये फोटोस! 

बता दे इन फोटोस को निशा गुरगैन ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम (Nisha Guragain Instagram) के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है, जिन्हें शेयर करते हुए इन्होंने कैप्शन में लिखा “जीवन एक रोलर कोस्टर की तरह है, इसे जियो, खुश रहो, जीवन का आनंद लो…। बता दे इन फोटोस पर अब तक 35 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुकी हैं, वही कमेंट्स के जरिए लोग इन पर दिल और फायर वाले इमोजी की बारिश कर रहे हैं, बता दे निशा गुरगैन के इंस्टाग्राम पर 9.02 मिलियन फॉलोअर हो रहे हैं। 

Also Read  Ullu web series actress Shiny Dixit  की हॉटनेस ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बोल्ड Photos देख फैंस ने कहा उफ्फ

Nisha Guragain Instagram – Click Here

ये भी देखे – Namrata Malla Viral Video: नम्रता मल्ला ने बिकिनी पहनकर किया गजब का डांस, ठुमके देखकर पानी-पानी हुए लोग!

Leave a Comment