Nissan Magnite Crash Test: क्रैश टेस्ट में सबसे सस्ती SUV ने मचाई धूम, जानें कितनी मिली रेटिंग्स

Nissan Magnite Crash Test: आज से कुछ साल पहले जब लोग भारत में कार खरीदने जाते थे तो उनको सबसे पहली मांग कार की डिजाइन, फीचर्स और कंफर्ट होता था, लेकिन अब समय बदल चुका है और लोग सबसे ज्यादा सेफ्टी को प्रिफर करते हैं। सौभाग्य की बात यह है कि भारतीय कंपनी टाटा आज के समय में विश्व की सबसे अफोर्डेबल सेफेस्ट कार बनाती हैं, जो NCAP में 5 स्टार रेटिंग्स प्राप्त करती है। लेकिन भारत मे टाटा के अलावा भी कई करें पसन्द की जाती है। हाल ही में Nissan ने भारत में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी ‘Nissan Magnite’ लॉन्च की है। Nissan Magnite Crash Test रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इस लेख में हम उसी विषय पर बात करेंगे।

Nissan Magnite Crash Test Report: एशियन NCAP में निसान मैग्नाइट ने प्राप्त किये 4 स्टार

एशियन NCAP एक निजी संस्था है जो गाड़ियों की ड्यूरेबिलिटी को टेस्ट करके उसे रेटिंग्स देती है और बताती है कि यह गाड़ी कितनी सुरक्षित है। हाल ही में एशियन एनकैप में निशान मैग्नाइट का क्रैश टेस्ट किया है। इस क्रेश टेस्ट में निसान की नई और सस्ती एसयूवी निसान मैग्नाइट ने 4 स्टार रेटिंग्स हासिल की है। निसान कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी के दाम भी 1 जनवरी से बढा दिए गए हैं। अब इस कार की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये हैं। एनकेप से मिली हुए क्रैश टेस्ट रेटिंग्स गाड़ी की मांग बाजार में बढ़ाएगी क्योंकि यह SUV सस्ती भी है और अब सुरक्षित भी हैं। इस कीमत में कोई और एसयूवी इतनी रेटिंग्स प्राप्त नहीं करती है। यहां तक कि Kia Seltos जैसी महंगी कार की रेटिंग्स भी इतनी नहीं थी।

Nissan Magnite Crash Test

जानें Nissan Magnite के फीचर्स और इंजन के बारे में

अगर सस्ती एसयूवी निशान मैग्नाइट के इंजन की बात की जाए तो इस कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। डुअल एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ABS, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक के साथ अन्य सेफ्टी फीचर्स से कार लेस की गई है। Nissan Magnite में एयर प्यूरिफायर और वायरलेस चार्जिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स भी हैं। इंजन की बात की जाए तो Nissan Magnite में पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह गाड़ी 20kmpl तक का बेहतरीन माइलेज देती है जो कि कॉम्पटीटर गाड़ियों से बेहतर है। वर्तमान में कीमत के हिसाब से गाड़ी काफी ज्यादा और बेहतरीन फीचर्स दे रही है जिस वजह से इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Leave a Comment