Bihar New Cabinet List: बिहार में आज नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर 7वीं बार शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। वहीँ बतौर उपमुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के तारकिशाेर प्रसाद एवं रेणु देवी के नाम सामने आ रहे हैं। लगभग 15 वर्षों के बाद सुशील कुमार मोदी बिहार के डिप्टी सीएम नहीं होंगे। वहीँ खबर आ रही है कि मंत्रिमंडल में नीतीश कुमार के अलावा 14 अन्य मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे। जानकारी है कि शपथ लेने वाली मंत्रियों में बीजेपी के सात तथा जेडीयू के छह मंत्रियों के नाम शामिल हैं। साथ ही हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इनसान पार्टी से एक एक मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष की बात करें तो यह पद बीजेपी के खाते में आ सकता है।
Bihar: Chief Minister designate Nitish Kumar arrives at Raj Bhavan in Patna.
He will take oath as the CM of Bihar for the seventh time today. pic.twitter.com/agZngpg6js
— ANI (@ANI) November 16, 2020
नितीश कुमार के साथ ये मंत्री भी लेंगे आज शपथ
बता दें कि नीतीश कुमार की नई सरकार में शामिल मंत्रियों में से विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी का नाम शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष के पद ले लिए बीजेपी से प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव और विनोद नारायण झा के साथ अमरेंद्र प्रताप के नाम भी लिए जा रहे हैं। वहीँ बीजेपी की तरफ से शपथ लेने वाली मंत्रियों में से तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंगल पांडेय, रामसूरत राय, जीवेश मिश्रा, अमरेंद्र प्रताप एवं रामप्रीत पासवान के नाम शामिल हैं। वहीँ जेडीयू की बात करें तो विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, अशोक चौधरी मेवालाल चौधरी एवं शीला कुमारी के नाम लिस्ट में हैं। इसके अलावा ‘हम’ से संतोष मांझी तथा वीआइपी से मुकेश साहनी को भी मंत्री बनाये जाने की उम्मीद है।
मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के मंत्रिमंडल में शामिल हो रहा हूँ ये @VIPPartyIndia व NVS के सभी कार्यकर्ता तथा बिहार के जनता की जीत है।हमें मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं गृहमंत्री श्री @AmitShah जी तथा NDA के तमाम नेताओं को बहुत धन्यवाद। pic.twitter.com/TNjLGodSzW
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) November 16, 2020
Bihar CM Nitish Kumar Cabinet List: ये है मंत्रियों की लिस्ट
नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की अपडेटेड सूची इस प्रकार है:
जेडीयू:
- विजय चौधरी,
- विजेंद्र यादव
- अशोक चौधरी
- मेवालाल चौधरी
- शीला मंडल
बीजेपी:
- तारकिशोर प्रसाद
- रेणुदेवी
- अमरेंद्र प्रताप सिंह
- मंगल पाण्डेय
- रामसूरत राय
- रामप्रीत पासवान
- जीवेश मिश्रा
हम:
- संतोष मांझी
वीआईपी:
- मुकेश सहनी
वहीं बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव को स्पीकर बनाए जाने की संभावनाएं हैं।
शुरू हुआ शपथ ग्रहण समारोह
जानकारी है कि एनडी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार की शाम 4:30 बजे राजभवन में होने जा रहा है। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं बीएल संतोष भी शामिल हो सकते हैं। कोरोनावायरस के कारण शपथ ग्रहण समारोह उच्च स्तर पर नहीं किया जा सकेगा। राजभवन में नीतीश कुमार के साथ बीजेपी और जेडीयू से 14 लोग शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। VIP चीफ मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि चुनावी नतीजे आने के बाद महागठबंधन ने उपमुख्यमंत्री के साथ तमाम ऑफर दिए हैं, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है। इसके अलावा महागठबंधन के नेता जनता का अपमान कर रहे हैं। मुकेश सहनी ने यह भी कहा है कि नीतीश कुमार ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है, मुझे खुशी है कि उनके नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है।