नोकिया के पावर ईयरबड्स तो आप सभी को याद ही होंगे। नोकिया ने कुछ समय पहले अपने Nokia Power Earbuds लॉन्च किए थे जो एक बार चार्ज करने पर 150 घंटे का प्ले टाइम देते थे। लेकिन इनकी कीमत इतनी जगह है कि यह बेहतरीन सेल्स ग्राफ प्राप्त नहीं कर सके। लेकिन हाल ही में नोकिया ने अपने इन्हीं एअरबड्स का लाइट वर्जन यानी कि नोकिया पावर एअरबड्स लाइट (Nokia Power Earbuds Lite) लॉन्च किया हैं। Nokia के यह नए Earbuds लोगो के द्वारा खूब पसंद किए जा रहे है और खास बात यह हैं कि इनकी कीमत भी कुछ खास ज्यादा नहीं हैं।
जाने क्या हैं नोकिया के नए Nokia Power Earbuds Lite में खास?
खैर, अगर आप 22,000 रुपए खर्च करके नोकिया पावर एअरबड्स लेते हैं तो उसमें जो आपको क्वालिटी और पिक्चर्स मिलेंगे उनकी बात अलग ही होगी लेकिन अगर आपका बजट सामान्य है तो आप नोकिया के पावर ईअरबड्स लाइट की तरफ अपनी नजर डाल सकते हैं। नोकिया के इस ईयरबड्स में आपको 35 घंटे का प्लेटाइम देने वाली बैटरी मिलती हैं। यानी कि एक बार फुल चार्ज करने पर Nokia के इस नए Nokia Power Earbuds Lite में आपको 35 घण्टे का प्ले टाइम मिलेगा। इसके अलावा यह ईयरबड्स वाटर रेसिस्टेन्ड भी हैं।
अगर आप नोकिआ के इन नए ईयरबड्स को कुछ समय के तक के लिए पानी में रखोगे तो शायद उससे इन ईयरबड्स को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। कम्पनी दावा करती हैं की इन ईयरबड्स को 30 मीणा तक पानी में रखा जाये तो बभी यह खराब नहीं होंगे। इस वाटर प्रूफिंग के लिए नोकिआ ने अपने इन नए इयरबड्स में IPX7 वाटरप्रूफिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया हैं। इसके अलावा इन ईयरबड्स की साइज इतनी छोटी हैं की आप इन्हे अपनी पॉकेट में रखकर कही पर भी ले जा सकते हो।
क्या हैं नोकिआ के इन नए इयरबड्स की कीमत?
अगर नोकिआ के इन नए ईयर बड्स की कीमत की बात की जाये तो इनकी कीमत कम्पनी ने काफी सोच समझकर तय की हैं ताकि यह लोगो के बजट में आसानी से फिट हो सके। नोकिआ ने अपने इन ईयरबड्स की कीमत 3,599 रूपये रखी हैं। अगर आप चाहे तो 169 रूपये की शुरुआती ईएमआई पर भी इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हो। यह इयरबड्स अमेज़न पर आसानी से उपलब्ध हैं और इनपर वर्तमान में अमेज़न के द्वारा काफी सारे शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे है।