PVC Aadhaar Card: अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऑर्डर कर सकेंगे पीवीसी आधार कार्ड, ये है प्रोसेस

PVC Aadhaar Card: आधार कार्ड भारत के अहम डॉक्यूमेंट में से एक है, और आम तौर पर आजकल इसे पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इससे पहले आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक कागज का कार्ड होता था परन्तु अब आधार कार्ड को पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर भी रीप्रिंट किया जा सकता है। अब यह कार्ड डेबिट कार्ड अथवा एटीएम कार्ड की तरह ही आसानी से वॉलेट में रखा जा सकता है। इसके अलावा UIDAI ने हाल में इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी कि अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड नहीं है, तो भी नया PVC आधार कार्ड किया जा सकता है।

UIDAI ने जारी किया PVC Aadhaar Card

हाल ही में UIDAI ने आधार कार्ड को पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट करवाने की सुविधा दी है। यह कार्ड एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड की तरह वॉलेट में आसानी से आ जायेगा। इसके अलावा इस कार्ड के जल्दी खराब की चिंता भी नहीं है। यह कार्ड महज 50 रूपये खर्च करके आसानी से बनवाया जा सकेगा। जानकारी के लिए बता कि आधार कार्ड इस वक्त 3 फॉर्मेट – आधार लेटर, ई-आधार और पीवीसी कार्ड में उपलब्ध है। PVC कार्ड हाल ही में लांच किया गया है। UIDAI की मानें तो आधार कार्ड तीनों फॉर्मेट में वैलिड है। नागरिक अपनी सुविधनुसार आधार कार्ड किसी भी फॉर्मेट में इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए सोशल मीडिया की किसी भी अफवाह से बचें जिसमें कहा गया हो कि PVC कार्ड, आधार कार्ड के बाकी 2 फॉर्मेट से ज्यादा वैलिड है।

PVC Aadhaar Card

पीवीसी आधार कार्ड में हैं ये सिक्योरिटी फीचर्स

दिसंबर 2019 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा कुछ जरुरी आंकड़े निकाले गए थे जिसके अनुसार देश में रहने वाले 125 करोड़ नागरिकों के पास आधार कार्ड उपलब्ध हैं। आधार प्रोजेक्ट पुरे देश में वर्ष 2010 में लागू हुआ था। UIDAI द्वारा हाल में नए पीवीसी आधार कार्ड लागू किये गए हैं जो सुरक्षा के साथ-साथ ड्यूरेबिलिटी में भी काफी बेहतर है। इसके अलावा Aadhaar PVC Card सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आते हैं जिनकी प्रिंटिंग क्वालिटी भी बेहतर दी गयी है। इसके अलावा UIDAI ने PVC Aadhaar Card में कई सिक्योरिटी फीचर्स भी ऐड किये हैं जिनमें गिलोच पैटर्न, होलोग्राम, घोस्ट इमेज के साथ माइक्रोटेक्स्ट लगाए गए हैं।

PVC Aadhaar Card

PVC Aadhaar Card: इस तरह ऑर्डर करें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना पीवीसी आधार कार्ड

  • इसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब Aadhaar Number या वर्चुअल आईडी या ईआईडी में से किसी एक को सलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद में कैप्चा कोड डालना होगा।
  • अब ‘My Mobile number is not registered’ के सामने दिख रहे बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  • बॉक्स पर क्लिक करने पर आपके सामने मोबाइल नंबर एंटर करने का विकल्प आएगा।
  • अब यहां अपना मोबाइल नंबर डालें और फिर ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फिर आपको 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा
  • इस तरह से आप नया पीवीसी कॉर्ड ऑर्डर कर पाएंगे।

Leave a Comment