Virtual Travelling: कोरोना वायरस का असर विभिन्न क्षेत्रों में पड़ा है, एक ओर जहाँ देश की अर्थव्यस्था डामाडोल हो गई है तो दूसरी तरफ घर पर बैठ कर लाइफ रुक सी गई है। फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन इन इंडियन टूरिज्म ऐंड हॉस्पिटैलिटी (FAITH) की मानें तो टूरिज्म सेक्टर को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं, और कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के कारण घर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तो कुछ अब कुछ ट्रेवल कंपनियों ने वर्चुअल ट्रैवेलिंग का नया तरीका लांच किया है। कंपनियों का कहना है कि इस तरीके से टूरिज्म सेक्टर पर भी इकोनॉमी की मार कम झेलनी पड़ेगी और साथ ही साथ जो लोग घर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं और मानसिक दबाव महसूस कर रहे हैं तो उन्हें भी कुछ राहत मिल जायेगी।
आखिर क्या है वर्चुअल ट्रैवेलिंग?
अब वर्चुअल ट्रैवेलिंग के द्वारा अपने घर पर बैठ कर ही देश और दुनियाँ में घूम-फिर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप की आवशयकता पड़ेगी। इसके द्वारा आपको लाइव लाइव लेना होता है और साथ ही साथ गाइड डिजिटली इक्विप्ड की मदद से आपको जगहों का लाइव व्यू मिल जाता है। इसके माध्यम से आप उस जगह की बारीकियों और खूबियों के वैसे ही आनंद उठा पायंगे जैसे आप वहां जाकर करते हैं।
कैसे किया जाता है वर्चुअल ट्रैवेलिंग?
अगर आप भी वर्चुअल ट्रैवेलिंग का एन्जॉय लेना चाहते हैं तो आपके मोबाइल पर ऐसे कई एप मौजूद हैं जिनसे वर्चुअल ट्रैवेलिंग आसान हो जाती है। इसे एक्सेस करने के लिए आप ऐप डाउनलोड कर या वेबसाइट पर जाकर इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।इसमें रजिस्ट्रेशन का तरीका सोशल मीडिया पर अकाउंट ओपन करने जितना ही आसान है।
वर्चुअल ट्रैवेलिंग के कौन कौन से तरीके हैं?
यहाँ पर वर्चुअल ट्रैवेलिंग के 5 खास तरीके बताये गए हैं:
1. गूगल स्ट्रीट व्यू
Google Street View एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा आप दुनिया की किसी बाजार और टूरिज्म साइट पर अपने घर पर बैठे ही आसानी से विजिट कर सकते हैं। बस इस टेक्नोलॉजी का लाभ लेने के लिए आपके पास एक अच्छे स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है। यह एप एंड्रॉइड और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है।
2. डिजनी वर्ल्ड
Disney World अब वर्चुअल ट्रैवेलिंग भी प्रोवाइड करा रहा है। आमतौर पर डिजनी वर्ल्ड बच्चों के टूर और ट्रैवल साइट्स को अपनी वेबसाइट पर ऑफर करता है। अगर आप भी वर्चुअल ट्रैवेलिंग का आनंद उठाने के सोच रहे हैं तो इसकी वेबसाइट पर साइन-अप करके एक्सेस कर सकते हैं।
3. VR ट्रेवल एप
VR ट्रैवेलिंग के एंड्राइड और IOS एप्लीकेशन मौजूद हैं। इन एप को डाउनलोड करके आप 3D व्यू पूरी दुनिया के दस हजार से भी ज्यादा ट्रैवल और टूरिस्ट प्लेस पर विजिट कर सकते हैं। ये हैं 5 लोकप्रिय VR ट्रैवेलिंग एप:
- गूगल कार्डबोर्ड
- एस्केप VR
- यू-विजिट
- VeeR
- क्वांट्स
4. ऑनलाइन म्यूजियम विजिट
अब आप दुनिया के कई म्यूजियम में ऑनलाइन विजिट कर सकते हैं। वहां मौजूद गाइड वेबकैम के द्वारा आप उनकी खूबियों को बारिकियों से भी समझ सकेंगे। इसके लिए आपको टूर कंपनी ट्रैवल लेजर की वेबसाइट पर जाना होगा।
5. ऑनलाइन होटल, जू और पार्क विजिट
दुनियाँ में ऐसे कई होटल, जू और पार्क मौजूद हैं जिनमें इंसान एक न एक बार जरूर जाने के इच्छा रखता है। अब इसके लिए कई ऐसी वेबसाइट हैं, जो ऑनलाइन होटल, जू और पार्क विजिट करा रही है। बस आप अपने घर पर बैठ कर कम से कम खर्चे में अपनी ख्वाहिश पूरी कर पायंगे। ऑनलाइन जू के लिए आपको zoo.sandiegozoo.org, होटल के लिए anywhere.com और पार्क के लिए nationalparks.org पर जाना होगा।