Whatsapp Payment Launched: अब वॉट्सऐप से कर पायेंगे पेमेंट; गूगल पे, फ़ोन पे और पेटीएम को मिली टक्कर

Whatsapp Payment Launched: भारत में वॉट्सऐप (WhatsApp) के यूजर्स अब आसानी से मनी ट्रांसफर कर पायंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने वॉट्सऐप को यूपीआई (UPI) बेस्ड पेमेंट सिस्टम लांच करने की अनुमति दे दी गई है। वॉट्सऐप के माध्यम से अब आप दूसरे यूजर्स को यूपीआई आईडी (UPI ID) में पैसा भेज सकते हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पिछले 2 सालों से भुगतान पद्धति का परिक्षण कर रहा था, परन्तु प्राइवेसी के कारण मामला अटका हुआ था। वहीँ फेसबुक की तरफ से भारत सरकार को वॉट्सऐप पे लांच करने को लेकर बातचीज चल रही थी और अब इसे अप्रूवल दिया जा चुका है।

अब वॉट्सऐप से कर सकेंगे पेमेंट

गुरुवार को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की थी, और इसमें कहा था कि वॉट्सऐप पेमेंट सिस्टम के लिए गो लाइव का अप्रूवल दिया जा चुका है। इसके अलावा वॉट्सऐप के पेमेंट मॉडल को फेज वाइज लाइव करने की भी अनुमति दे गई है। यानी कि इसे कई अलग अलग फेज में लाइव किया जा सकेगा। इसके अलावा शुरुवात में कंपनी को 20 मिलियन UPI यूजर बेस की इजाजत मिली है, परन्तु बाद में ग्रेडेड मैनर में इसका दायरा बढ़ाया जायेगा।

गूगल पे, फ़ोन पे और पेटीएम जैसे पेमेंट सर्विस को मिलेगी टक्कर 

जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप द्वारा यह सर्विस शुरू करने से डिजिटल पेमेंट मार्केट में गूगल पे, फ़ोन पे और पेटीएम जैसे पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को कड़ी टक्कर मिल सकती है। बता दें कि वर्तमान में UPI आधारित पेमेंट्स सर्विस देने वाले 45 से अधिक ऐप्स मौजूद हैं जिनमें गूगल पे, अमेजन पे, फ्लिपकार्ट और फोन पे के अलावा 140 बैंक जैसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं।

Whatsapp Payment

पेटीएम के फाउंडर ने बताया इसे असुरक्षित

बता दें कि पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा वॉट्सऐप के नए पेमेंट सिस्टम का लगातार विरोध करते आये हैं। उसके अनुसार यूजर के लिए यह सर्विस सुरक्षित नहीं है और इसमें फ्रॉड होने का खतरा भी है। भारत वॉट्सऐप के लिए सबसे बड़ा मार्केट है। भारत में इस समय कुल 40 करोड़ से अधिक एक्टिव वॉट्सऐप यूजर्स हैं।

जानिए क्या है यूपीआई (UPI)

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या यूपीआई (Unified Payments Interface) रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है। यह मोबाइल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बैंक अकाउंट में तुरंत पैसे ट्रांसफर करता है। यूपीआई (UPI) के माध्यम से आप आसानी से बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा अनेक बैंक अकाउंट को UPI के जरिये संचालित भी कर सकते हैं।

Leave a Comment