Nupur Sanon एयरपोर्ट पर सिंपल लुक में नजर आई – अक्षय कुमार के साथ फिलहाल सॉन्ग में नजर आई नूपुर सेनन इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है और उसका कारण है उनका एयरपोर्ट पर देखा गया सिंपल लुक। अपने मासूम चेहरे और क्यूटनेस की वजह से फैंस का दिल जीतने वाली Nupur Sanon को एयरपोर्ट पर देखा गया जिसमें उन्होंने व्हाइट एंड ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी। जिसमें मिनिमल मेकअप किये वह बहुत ज्यादा प्यारी नजर आ रही थी। और अपनी इस नेचुरल ब्यूटी की वजह से हर कोई यही कह रहा है की नेचुरल ब्यूटी हो तो नूपुर सेनन जैसे।
नूपुर सेनन (Nupur Sanon) की मासूमियत देख फैंस बोले यह है असली नेचुरल ब्यूटी –
कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन अपने मासूम चेहरे और क्यूटनेस की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है। जब से लोगों ने उन्हें अक्षय कुमार के साथ “Filhal” सॉन्ग में देखा है हर कोई उनके इस क्यूटनेस का दीवाना बना हुआ है। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया जहां वह ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही थी। उन्होंने ड्रेस को मैच करते हुए सैंडल, साथ में ग्रे कलर का हैंड बैग और एक प्यारी से मुस्कान के साथ अपने फैंस को पोज़ दिए।
View this post on Instagram
20 अक्टूबर को सेनन सिस्टर्स में होगी फिल्मी टक्कर (Kriti Sanon vs Nupur Sanon)
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली नूपुर सेनन 20 अक्टूबर को ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में नजर आएगी। इस फिल्म में नूपुर सेनन सुपरस्टार रवि तेजा के अपोजिट में नजर आएगी ,यह एक बड़े बजट में बनी फिल्म है जो ऑल इंडिया में चार भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
View this post on Instagram
इसी दिन कृति सेनन की गणपत पार्ट-1 भी 20 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में कीर्ति सेनन टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आएगी, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और एली अवराम भी हैं।
दोनों बहने अपने फिल्मों को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड है और सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों का प्रचार भी कर रही है। कृति सेनन ने अपनी फिल्म गणपत पार्ट वन का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और इसके कैप्टन में लिखा “सेनन सिस्टर्स”, इस के साथ नूपुर सेनन ने भी अपनी फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की “20 अक्टूबर को सेनन VS सेनन होने वाला है। ”
कृति सेनन अपने हॉट एंड बोल्ड लुक के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती है तो वही उनकी बहन Nupur Sanon उनके अपोजिट अपने मासूम चेहरे और क्यूटनेस से अपने चाहने वालो का दिल लूट रखा हैं।