Nupur Sanon – ब्लैक साड़ी में कजरारी आंखों से नुपुर सेनन ने दिखाई अपनी सादगी – अभिवंदन मित्रों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है और आज हम बात कर रहे हैं एक और हसीना नुपुर सेनन के बारे में जिन्होंने एक बार फिर से सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर आग लगा रखी है।
आखिरकार कौन है नुपुर सेनन जानें इनके बारे में –
नूपुर सेनन बॉलीवुड की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं जो की बहुत से गानों में काम कर चुकी हैं। हाल ही मैं नूपुर सेनन ने अक्षय कुमार के साथ “फिलहाल” एल्बम सांग मैं काम किया है। इंस्टाग्राम पर हाल ही में नुपुर सेनन ने नई पोस्ट जारी की है जिसमे वे ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी में काफी सुन्दर दिखाई दे रही है। नुपुर सेनन की सादगी हर किसी को पसंद आ रही है और वो अपने ब्लैक बट्रंसपरेंट साड़ी के डिसेंट लुक से सबको मोहित कर रही हैं। हर कोई इनकी सादगी पर दिल दे बैठा है और इनका यह लुक काफी आकर्षक है। आपको बता दें कि नुपुर सेनन कृति सेनन की छोटी बहन है।
यह भी पढ़ें – Actress Neha Sharma बिकिनी में वायरल हो रही फोटो
Nupur Sanon – नूपुर सेनन अक्षय कुमार के साथ आयी थी नज़र –
नुपुर सेनन, अक्षय कुमार के साथ भी गाने में आ चुकी हैं नज़र जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया है।आपको बता दें की नूपुर सेनन का लेटेस्ट सांग “फिलहाल” काफी ज्यादा वायरल हुआ है। लेकिन अपनी नई पोस्ट में नुपुर सेनन अपनी खूबसूरत पिक्स के साथ भरपूर नजर आ रही है और इनके फैंस द्वारा इनके स्ट्रैट बाल भी काफी पसंद किये जा रहे हैं।तस्वीर में नुपुर सेनन ने ब्लैक साड़ी अपने डिसेंट टाइप लुक में दिखाई दे रही हैं।
अगर वहीँ बात करे कृति सेनन की तो वो भी आये दिन सोशल मीडिया पर छाही हुई रहती हैं और उनकी फोटोज और रील्स उनके फैंस के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।उनकी फोटोज और वीडियोस पर मिलियंस में लाइक्स और व्यूज आते हैं। कई बार इनकी सादगी से तो कभी बोल्ड सीन लुक से लोगो के पसीने छूटा देती हैं कृति सैनन। लेकिन इस बार इनकी छोटी बहन के बारे में बात कर रहे हैं जो कि ब्लैक साड़ी में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही है। इससे पहले भी आये दिन आपके लिए कुछ न कुछ लेकर आते रहे हैं लेकिन इस बार बिना बोल्ड सीन के भी नुपुर सेनन काफी ज्यादा खूबसूरत और अपने डैशिंग लुक से सबको लुभा रही हैं।