Site icon NewsRaja

ओला इलैकट्रिक स्कूटर: ओला इलेक्ट्रिक ने नई खरीद विंडो खोली, जानिए ओला इलैकट्रिक स्कूटर क्यों हुआ महँगा और देखिये ओला की नई खरीद विंडो

Ola Electric Scooter New Purchase Window

ओला इलैकट्रिक स्कूटर-ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro की कीमत बढ़ा दी है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ने आज से परचेज विंडो खोल दी है, जिससे S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमत का पता चला है. ओला ने एस1 प्रो की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, कंपनी ने क्यों बढ़ाये इतने दाम अभी तक बढ़ोतरी के पीछे कोई कारण नहीं बताया है. ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो की नई कीमत  अभी मार्किट में 1.40 लाख रुपये है. 

ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल में ही 15 अगस्त को ₹1.30 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था. यह कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पहली बार कीमत बढ़ाई गई है.कीमत बड़ने का मुख्य कारण पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के कारण ओला ने अपने फायदे को देखा है। 

जानिए ओला इलैकट्रिक स्कूटर दे रहा कितना माइलेज :-

 ओला इलेक्ट्रिक का एस1 प्रो स्कूटर 131 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं आदर्श परिस्थितियों में यह 185 किलोमीटर की रेंज तक पहुंच सकता है. ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है और यह जीरो से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड महज तीन सेकंड में पकड़ सकता है. इसके अलावा ओला भारत में 10,000 मासिक बिक्री के आंकड़े तक पहुंचने वाली सबसे तेज ईवी निर्माता भी है. हालांकि, उसी महीने के दौरान, पुणे में आग की घटना के कारण ओला इलेक्ट्रिक को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1,441 इकाइयों को वापस लेना पड़ा |

जानिए ओला इलैकट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले ये मुख्य बाते :-

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि सरकार ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं को इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की वजह से नया प्रोडक्ट लॉन्च करने से परहेज करने के लिए कहा है. मंत्रालय ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उसने किसी भी ईवी निर्माता को उत्पादन बंद करने के लिए नहीं कहा है|

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ईवी निर्माताओं को सभी खराब टू-व्हीलर को वापस बुलाने के लिए आगाह करते हुए कहा कि कुछ ईवी बैटरी को ज्यादा गर्म मौसम में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. मंत्री ने कहा कि यह ईवी उद्योग का शुरुआती दौर है. हां ये बात जरूर है कि सरकार ईवी को जनता के बीच ज्यादा पॉपुलर बनाना चाहती है, लेकिन सुरक्षा पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है |

 इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्यों लग रही है आग ?

देश भर में से इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगाने की शिकायत तेजी से आ रही है। और आज लगने का  कारण स्कूटर में लगी बैटरी है काफी कम्पनीयो के प्रवक्ता का कहना है की बैटरी का आयत किया जा रहा है, जिसके चलते भारतीय मौसम के हिसाब से नहीं है। बैटरी का निर्माण एक ठन्डे स्थानों को ध्यान में रक कर किया गया था। कम्पनियो का कहना है की अब स्कूटरों में इस हिसाब की बैटरी को लगाया जायेगा जो भारतीय मौशम एवं सड़को के अनुरूप काम करती हो |

ये भी पढ़े- हरियाणा नई राशन कार्ड लिस्ट2022: हरियाणा के नागरिको के लिए नई राशन कार्ड लिस्ट 2022 जारी, जानिए खाद्य और आपूर्ति विभाग ने जारी की नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम है या नहीं

Exit mobile version