Oneplus 8T vs iPhone 12: जानिए कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर, बेस्ट वैल्यू फॉर मनी डिवाइस!

Oneplus 8T vs iPhone 12 Specs Comparison In Hindi: हाल ही में कुछ दिनों पहले बाजार में 2 बेहतरीन स्मार्टफोन आये, जिनमें से एक था Apple का iPhone 12 तो दूसरा था Oneplus 8T! दोनों ही फ़ोन टक्कर कर हैं। वैसे तो इन स्मार्टफ़ोन्स के एक्सपीरियंस में काफी फर्क हैं क्योंकि Oneplus 8T एंड्राइड स्मार्टफोन है, तो वही iPhone 12 एक IOS डिवाइज है। दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम के अपने-अपने फायदे हैं।

Oneplus 8T vs iPhone 12

Oneplus 8T vs iPhone 12: डिजाइन में कौन है बेहतर?

दोनों ही स्मार्टफोन्स की डिजाइन काफी बेहतर बताई जा रही है। iPhone 12 की बॉडी एल्यूमिनियम और ग्लास की है जो कि काफी अच्छा लुक देती है। बता दें कि यह स्मार्टफोन आपको 6.1 इंच की ओलेड डिस्पले में मिलती है जिस पर सेरेमिज शील्ड का प्रोटेक्शन है। वहीं दूसरी तरफ Oneplus 8T में आपको 6.55 इंच की फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट मिल जाती है। इस स्मार्टफोन में आपको पंचहोल डिस्प्ले मिल जाती है। Oneplus 8T की बॉडी फ्रॉस्टेड ग्लास और मेटल की है जो कि इस फ़ोन को मजबूती देती है।

Oneplus 8T vs iPhone 12

Oneplus 8T vs iPhone 12: कैसा है दोनों स्मार्टफोन का हार्डवेयर

अगर OnePlus 8T के हार्डवेयर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन का 865 प्रोसेसर मिल जाता है, जो की इस फ़ोन को काफी तेज बनाता है। इस फ़ोन में आपको 12 जीबी की रेम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है। वही iPhone 12 में एप्पल का नया A14 बायोनिक प्रोसेसर 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ मिलता है। इसके साथ ही दोनों फ़ोन 5G नेटवर्क्स को सपोर्ट करते हैं।

Oneplus 8T vs iPhone 12

Oneplus 8T vs iPhone 12: जानें दोनों फ़ोन के बैटरी बैकअप के बारे में

बता दें कि iPhone 12 की बैटरी बैकअप के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है, लेकिन Oneplus 8T में आपको 4500mAh की बैटरी 65 वाट के चार्जर के साथ मिल जाती है। यानी कि वनप्लस के फ़ोन में आपको 25 मिनट की चार्जिंग में एक दिन तक का बैटरी बैकअप मिल जाएगा। बता दें कि iPhone 12 में आपको फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जबकि Oneplus 8T में आपको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है।

Oneplus 8T vs iPhone 12

Oneplus 8T vs iPhone 12: किसका कैमरा रहेगा बेहतर?

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो यह दोनों फ़ोन ही आपके शौक को पूरा कर सकते हैं। Oneplus 8T में आपको 4 कैमरे मिलते हैं जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो IMX586 सेंसर के साथ आता है। दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जो कि IMX481 के सेंसर के साथ आता है। तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा कैमेरा 2 मेगापिक्सल का है, जो माइक्रो लेंस के साथ आता है।

वही दूसरी तरफ iPhone 12 में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस वाइड एंगल तो दूसरा अल्ट्रा वाइड है जो कि स्मार्टफोन फोटोग्राफी को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है।

Leave a Comment