Oneplus 9 And Oneplus 9 Pro Launch Date: कुछ ऐसा होगा वनप्लस का फ्लैगशिप वनप्लस 9, जानें क्या होगी कीमत

Oneplus 9 And Oneplus 9 Pro Launch Date: इस बात में कोई दोराय नहीं है कि वनप्लस इस समय सबसे बेहतरीन एंड्राइड स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है। वनप्लस वैसे तो कुछ सालों पहले ही शुरू हुआ था लेकिन आज के समय में यह लगभग हर प्रकार के स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट बनाता है और दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में इसका नाम शामिल है। वनप्लस के स्मार्टफोन को भारत में शुरुआत से ही काफी पसंद किया गया है और लगभग वनप्लस का हर एक स्मार्टफोन भारत में काफी अच्छा बिका है। इस समय वनप्लस के Oneplus 8 और 8 Pro भी काफी अच्छी सेल्स प्राप्त कर रहे हैं। जल्द ही वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन्स Oneplus 9 और Oneplus 9 Pro लॉन्च करने वाला है।

कैसा होगा वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो का डिजाइन?

Oneplus 9 and Oneplus 9 Pro Leaks

हाल ही में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Oneplus 9 और Oneplus 9 Pro की डिज़ाइन सैमसंग की Samsung S20 सीरीज से मिलती जुलती रहेगी। Oneplus 9 और Oneplus 9 Pro में हमे क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि वनप्लस 9 में हमें 108MP का मुख्य कैमरा देखने को मिल सकता है। वनप्लस 9 सीरीज की एक खास बात यह होगी कि यह काफी हद तक Waterproof होगा। कहा जा रहा है कि वनप्लस 9 करीब 30 मिनट तक पानी में आसानी से काम कर सकेगा। इस फ़ोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सोनी के सेंसर के साथ देखने को मिलेगा।

इसके अलावा अगर स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो Oneplus 9 और Oneplus 9 Pro में हमें फ्लैट OLAD डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस फ़ोन में हमें 144Hz की रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगी। वनप्लस के यह दोनों ही स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन की लेटेस्ट फ्लैगशिप चिप Snapdragon 888 के साथ लोडेड होंगे। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन्स में हमें 5G कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी। कहा जा रहा है कि Oneplus 9 Pro में 125W की फ़ास्ट चार्जिंग और Oneplus 9 में 65W की फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती हैं।

क्या होगी वनप्लस 9 और 9प्रो की भारत कीमत?

वनप्लस वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन और प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है जो सबसे बेहतरीन और अफोर्डेबल एंड्राइड स्मार्टफोन बनाता है और शायद यही कारण है कि वनप्लस ने काफी कम समय में काफी सफलता भी हासिल की। वनप्लस 9 और 9 Pro की भारत में कीमत की बात की जाए तो Oneplus 9 करीब 37,999 से शुरू होगा तो वनप्लस 9 प्रो 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आएगा। इसके अलावा वनप्लस जल्द ही Oneplus Nord 2 और Onplus 8T Pro भी बाजार में उतार सकता है।

Leave a Comment