SBI Warns Customers To Fake Calls, Messages: पिछले कुछ सालों में बैंकिंग सेक्टर में काफी बदलाव आया है। डिजिटल माध्यमों से अपने घर बैठे हुए आसानी से बैंकिंग से जुड़ा हुआ कोई भी काम कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस के बढ़ने के साथ साइबर क्राइम्स (Cyber Crimes) और स्कैम्स भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्कैमर्स लोगों से उनका पैसा निकलवाने के लिए आए दिन नए-नए तरीके लेकर आ जाते हैं। ऐसे में आज के समय में ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस को लेकर जितनी सावधानी रखी जाए उतना ही अच्छा है। हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ (SBI) ने ट्वीट के माध्यम से अपने ग्राहकों को फर्जी व्हाट्सएप कॉल और मैसेज (Fake WhatsApp Calls And Messages) से सावधान रहने को कहा है।
SBI Warns Customers To Beware Of Fake Calls: जानें क्या कहा SBI ने?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने हाल ही में अपना आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक इमेज पोस्ट की और अपने ग्राहकों से व्हाट्सएप के जरिए होने वाले फ्रॉड से बच कर रहना की सलाह दी। SBI ने इस ट्वीट के निम्न पॉइंट्स में महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की।
Customers are now being targeted on WhatsApp. Don't let cyber criminals fool you! Please be aware and stay vigilant. #SBI #StateBankOfIndia #CyberCrime #SafetyTips #CyberSafety pic.twitter.com/tfLTD6T152
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 27, 2020
• लॉटरी या इनाम जीतने के नाम पर अकाउंट सम्बन्धी जानकारी मांगने वाले मैसेजेस से दूर रहें।
• बैंक कभी भी मैसेज, कॉल, ई मेल या वॉट्सऐप के जरिए आपसे आपके अकाउंट की पर्सनल जानकारी नहीं मांगता, अतः बैंक के नाम से आने वाले फर्जी कॉल्स से भी बचकर रहें।
• लॉटरी या इनाम जीतने जैसे मेसेजों पर भी यकीन न करें। क्योंकि आपके जानकारी देते ही स्कैमर्स आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं।
• दूसरे लोगों को भी यह जानकारी शेयर करें ताकि वह भी फ़्रॉड्स से बच सकें।
पहले दी थी फर्जी ईमेल से बचकर रहने की सलाह
हाल ही में कुछ समय पहले बैंक में एक ट्वीट करके ग्राहकों को फर्जी ई-मेल से सावधान रहने के लिए भी कहा था। फ्रॉड और स्कैम करने वाले लोग रोजाना लोगों को लूटने के लिए नए-नए तरीके निकालते रहते हैं, और ऐसे में अब ईमेल के जरिए होने वाले फ़्रॉड्स की संख्या भी काफी बढ़ गयी है। किसी भी तरह के फर्जी ईमेल में लिंक्स पर क्लिक करने से बचें। अगर आपने किसी गलत लिंक पर क्लिक कर दिया तो हो सकता है कि आपके अकाउंट के पूरे पैसे एक सेकंड में निकल जाए। एसबीआई (SBI) ने अपने ट्वीट के द्वारा एक ईमेल की तस्वीर भी दिखाई थी जो बिल्कुल आधिकारिक लग रही थी लेकिन बैंक अपने ग्राहकों को किसी भी प्रकार की इमेल नहीं भेजता है।
What to know: Fraudsters are sending emails that appear to be from #SBI.
What to do: Report such scam emails to – https://t.co/6ovJsbzVJc
Our Internet Banking link – https://t.co/7JnKEKE7zP
Think Before You Click.#INB #StateBankOfIndia #SafeBanking #SecurityTips #OnlineSBI pic.twitter.com/MSOXdOnpyt
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 24, 2020
How to Protect Yourself From Banking Scams: इन बातों का रखें खास तौर पर ध्यान
अगर आप साइबर क्राइम और फ्रॉड से बचना चाहते हैं, तो निम्न महत्वपूर्ण बातों का मुख्य रूप से ख्याल रखें (how to protect yourself from banking scams):
• अपनी पर्सनल बैंकिंग डिटेल्स किसी के साथ भी साझा न करें।
• अपने नेट बैंकिंग अकाउंट, डिजिटल वालेट्स और ATM आदि का पासवर्ड लगातार बदलते रहें।
• फ़ोन, ईमेल या SMS पर नेट बैंकिंग डिटेल्स किसी को न बताएं क्योंकि इन्हें ट्रेस किया जा सकता है।
• किसी भी फर्जी और सन्दिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।
• बैंक से जुड़ी जानकारी के लिए केवल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें।
• अगर आपको लगे की आपके साथ कोई फ्रॉड करना छह रहा है, तो स्थानीय पुलिस स्टेशन या SBI की नजदीकी शाखा में जाकर रिपोर्ट करें।