पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन का 49 साल की उम्र में निधन जानिए इनकी मौत का कारण

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन का 49 साल की उम्र में निधन जानिए इनकी मौत का कारण :- 

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत  हुसैन का गुरुवार को 49 वर्ष की आयु में उनका कराची में निधन हो गया पाकिस्तानी सांसद आमिर लियकात अपनी तीसरी बीवी दानिया शाह से तलाक को लेकर चर्चा में थे। दानिया शाह  पर जबरन ड्रग्स मारपीट जैसे गंभीर केस लगाकर तलाक माँगा था लियाकत की कुछ आपत्ति जनक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर लिक हुई थी। हम बता दे की पाकिस्तानी सांसद आमिर लियकात हुसैन अपने घर पर बेहोश हो गए और उन्हें आगा खान विश्वविद्यालय ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका उन्हें अस्पताल पहुंचते ही मर्त घोषित कर दिया गया। आशंका जताई जा रही है उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है। वह हाल ही में अपनी बीवी को लेकर तलाक की चर्चा में भी आये थे। उनकी आपत्तिजनक तस्वीर भी पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रखी है। नेशनल स्पीकर परवेज अशरफ ने सदन में उनकी मौत की पुस्टि की थी और सदन की कार्यवाई को कल तक रोक दी गयी है । अस्पताल के प्रबंध्न का कहना है की इनकी मौत का मुख्य रीजन तो इनके पोस्टमाटर्म करने के बाद पता चलेगा। 

Also Read  आयकर विभाग का आदेश, रुपे कार्ड और भीम-यूपीआई जैसे डिजिटल ट्रांजैक्शनों पर अब कोई शुल्क नहीं, जानें वजह!

क्या था मौत का मुख्य कारण जाने 

सूत्रों के मुताबिक बताना है की लियकात अपने घर पर थे और वह अपने कमरे के अंदर रेस्ट कर रहे थे और कमरा उनका अंदर से बंद था जब हॉउस स्टाफ ने आवाज लगया गया और उनके दरवाजे को कटकटाया गया तो उनको अंदर से कोई आवाज नहीं आयी 

उनके काम करने वाले लोगो का कहना है की आमिर लियाकत की पिछली रात से तबियत ठीक नहीं थी उन्हें छाती में दर्द हो रहा था 

वही लियाकत के ड्राइवर ने पुलिस को बताया की एक दिन पहले ही उनके कमरे से चिल्लाने की आवाज आयी थी 

Also Read  Russia-Ukraine War: रूस ने युद्ध में Significant सैन्य नुकसान को Admits किया

पुलिस के मुताबिक लियाकत का शव हॉस्पिटल में है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मुख्य कारण का पता चल पायेगा। और उसके बाद इनका शव परिजनों को दे दिया जायेगा 

पुलिस ने किया हाउस क्लीनर से की पूछ ताछ 

पुलिस ने आमिर लियकात की मौत की जांच शुरू कर दी है और पुलिस का कहना है की आमिर लियाकत के घर कराची में उसकी जांच शुरू कर दी गयी है 

पुलिस अधिकारियो का कहना है आमिर लियकात की मौत कुछ परिस्तिथियो के कारण हुई है। इसलिए पोस्टमार्टम करवाया जायेगा उसके बाद ही मौत की पुस्टि हो पायेगी 

निखाह और बोल्ड फोटो के कारण भी शुर्कियो में रहे  

आमिर लियकात की तीसरी बीवी दानिया शाह ने उन पर मारपीट जबरन कैद पर रखने बोल्ड वीडियो शूट करवाने के आरोप भी लगया गया था दानिया आमिर से 30 साल छोटी थी 

Also Read  COVID-19 Vaccine: अब भारत भी बना रहा है कोरोना वायरस की दवा, जल्द मिल सकती है राहत

दानिया ने लियकात से तलाक मांगने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा रखी है 

आमिर लियकात की उम्र महज 49 साल थी उनका जन्म 1972 में कराची में हुआ था 

आमिर लियाकत ने तीन शादियां की थी दूसरी पत्नी तोबा अनवर से शादी 2018 में की थी उनसे तलाक होने के बाद हाल ही 2022 में कम उम्र की दानिया शाह से शादी की थी हालंकि शादी के कुछ दिन बाद ही 18 साल की दानिया ने उनसे तलाक माँगा था। 

Leave a Comment