Gurpatwant Singh Pannu khalistan Alive : खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि आतंकी गुरपतवंत सिंह अभी मरा नहीं है। दरअसल अमेरिका में रह रहे गुरपतवंत सिंह पन्नू टी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, इस वीडियो में गुरपतवंत सिंह कहते दिख रहा है कि वह अभी जिंदा है।
यह वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर का बताया जा रहा है, वीडियो के नीचे 5 जुलाई यानी बीते कल की तारीख लिखी नजर आ रही है। वीडियो में आतंकी पन्ना (Gurpatwant Singh Pannu) कहता नजर आ रहा है कि ‘आज 5 जुलाई है, मैं मंत्रालय के बाहर खड़ा हू’।
आगे वो लोगों से 16 जुलाई को मालटोन कनाडा में और 10 सितंबर को वैंकुवर कनाडा में होने वाली खालिस्तान वोटिंग में हिस्सा लेने की अपील कर रहा है, इतना ही नहीं आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में मौजूद में भारतीय राजनयिकों को धमकी दी है, साथ ही उसने सरकार को ललकार ते हुए कहा कि मैं यही हूं जिसको मिलना है आ जाओ’
इसके साथ ही पन्नू ने भारतीय राजनयिकों को आतंकी निज्जर की हत्या का जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल पिछले महीने खबर आई थी कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी, निज्जर गुरपतवंत सिंह पन्नू निज्जर का करीबी था, निज्जर की हत्या के बाद पन्नू अंडरग्राउंड हो गया।
बता दें इससे पहले गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) मारे जाने की खबर आई थी, खबर थी कि अमेरिका में एक हाईवे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ और उनकी मौत हो गई, लेकिन अब वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पन्नू अभी जिंदा है।
हालांकि इस मामले में अभी तक खालिस्तान का समर्थन करने वाले गुटों या अमेरिका की सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का संस्थापक है, हालांकि भारत में साल 2019 में SJF पर प्रतिबंध लगा दिया था।
भारत सरकार ने साल 2020 में UAPA कानून के तहत पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) को आतंकवादी करार दिया था। जुलाई 2020 में पंजाब पुलिस ने अमृतसर और कपूरथला में उसके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया, इसके बाद वह बाहर छोड़कर भाग गया और कनाडा में रहने लगा और तब से वह कनाडा, अमेरिका और अन्य देशों में घूम रहा है।
ये भी पढ़े – नहीं रहे मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) के पिता प्रीतम सिंह, मोहाली में हुआ निधन