Silver Lake Jio Deal: अमेरिकी फर्म सिल्वरलेक ने खरीदा जियो का 1.15 प्रतिशत हिस्सा, किया 5656 करोड़ रुपये का निवेश

Silver Lake Jio Deal: हाल ही में कुछ दिनों पहले जियो ने फेसबुक के साथ काफी बड़ी डील की है। इस डील के बारे में इंटरनेट पर जोरो शोरो से खबरें  फैली। अब खबर आयी है कि अमेरिकी फर्म सिल्वेरलेक ने भी अब जिओ में बड़ा इंवेस्टमेंट किया है। कहा जा रहा है कि अमेरिकी PE फर्म सिल्वेरलेक ने जिओ का 1 प्रतिशत से भी अधिक हिस्सेदारी खरीदी है। कहा जा रहा है कि इसके लिए सिल्वरलेक ने 5655.75 करोड़ यानी की करीब 5656 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है।

फेसबुक के मुकाबले अधिक प्रीमियम पर हुई है डील

इकोनॉमिक टाइम्स की जानकारी के अनुसार सिल्वरलेक से की गयी इस डील में जिओ ने प्रीमियम की डर अधिक रखी है। जानकारी के अनुसार सिल्वरलेक डील के बाद जिओ की वैल्यू 65 अरब डॉलर की हो गयी। इस डील के पूरे होने के बाद सिल्वरलेक की रिलायंस जिओ में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। जानकारी के अनुसार यह डील 12.5 प्रीमियम पर की गयी है। खैर, यह बात इसे प्रदर्शित करती है कि जियो इंटरनेशनल मार्केट में भी कम्पनियों की नज़र में है।

जियो और फेसबुक डील थी सबसे बड़ी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश

सिल्वरलेक और रिलायंस जिओ की डील से पहले 22 अप्रैल को दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल कंपनियों में से एक फेसबुक और भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल जियो के बीच में बहुत बड़ी डील हुई थी। यह डील सिल्वरलेक और रिलायंस जियो की डील से कई गुना बड़ी थी। इस डील में फेसबुक ने जियो की 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली थी। फेसबुक और जियो की डील भारत में किसी भी विदेशी कम्पनी का अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष निवेश था।

Silver Lake Jio Deal: अमेरिकी फर्म सिल्वरलेक ने खरीदा जियो का 1.15 प्रतिशत हिस्सा, किया 5656 करोड़ रुपये का निवेश

प्रौद्योगिकी निवेश के मामले में हमेशा आगे रहती हैं सिल्वेरलेक

यह बात आज किसी से छुपी नहीं है कि प्रौद्योगिकी का बिजनेस जितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है उतना अन्य कोई बिजनेस नहीं बढ़ रहा। फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियां पूरी दुनिया को लीड कर रही है तो जियो भारत की सबसे प्रॉफिटेबल कंपनियों में शामिल है। सिल्वरलेक एक अमेरिकी पीई इक्विटी फर्म है। सिल्वरलेक का इतिहास यह बताता है कि फर्म हमेशा प्रौद्योगिकी से जुड़े इन्वेस्टमेंट में आगे रही है।

पहले ही कर चुका था जियो हिस्सेदारी बेचने की अनाउंसमेंट

रिलायंस इंडस्ट्री पहले ही इस बात की अनाउंसमेंट कर चुकी थी कि आगे जियो की और भी हिस्सेदारी बेची जाएगी। 30 अप्रैल को कंपनी की बोर्ड बैठक हुई थी जिसमें भी यह बात कंफर्म की गई थी कि जियो की हिस्सेदारी को आगे भी बेचा जाएगा। कंपनी की ग्रोथ के लिए हिस्सेदारी होना भी काफी जरूरी है। सिल्वर लेक के साथ हुई इस डील को कंपनी के लिए एक फायदेमंद सौदा माना जा रहा है।

Leave a Comment